RRR और 'राधे श्याम' के बाद पोस्टपोन हुई अजीत कुमार की 'वलिमै', मकर संक्रांति और पोंगल पर सूने रहेंगे बॉक्स ऑफिस
तमिलनाडु में कोविड-19 मामलों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने प्रतिबंधों का एलान किया है जिसके बाद तमिल फिल्म वलिमै की रिलीज स्थगित कर दी गयी है। यह फिल्म तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज होने वाली थी।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 07 Jan 2022 07:16 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के बाद राज्यों में नाइट कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे कदम उठाये जाने लगे हैं, जिसके चलते कुछ राज्यों में सिनेमाघर भी बंद कर दिये गये हैं। यह स्थिति तकरीबन सभी राज्यों में हैं। ऐसे में सबसे अधिक वो फिल्में प्रभावित हो रही हैं, जिनकी रिलीज पैन-इंडिया तय की गयी थी, यानी जो अपनी क्षेत्रीय भाषाओं के साथ हिंदी में भी रिलीज होने वाली थीं। अब तमिलनाडु में कोविड-19 मामलों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने प्रतिबंधों का एलान किया है, जिसके बाद तमिल फिल्म वलिमै की रिलीज स्थगित कर दी गयी है। यह फिल्म तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज होने वाली थी।
फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने सोशल मीडिया में स्टेटमेंट जारी करके फिल्म की रिलीज पोस्टपोन होने की सूचना दी। स्टेटमेंट में कहा गया था- ''दर्शक और फैंस हमेशा हमारी खुशी की वजह रहे हैं। मुश्किल वक्त में उनका सहारा और प्यार हमारे भीतर उम्मीदों का संचार करता है और हम अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करते हैं। हम बस यही चाहते रहे हैं कि हमारे दर्शक सिनेमाघरों में खुश रहें और आनंद उठाएं। साथ ही अपने दर्शकों की सेहत, सुरक्षा हमेशा हमारे फैसलों की प्राथमिकता रही है। दुनियाभर में कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों और सरकार द्वारा बनाये नियमों का पालन करने के लिए, हमने फैसला किया है कि हालात सामान्य होने तक हम अपनी फिल्म वलिमै की रिलीज स्थगित कर दें। वैक्सीन लगवाइए। मास्क पहनिए। सुरक्षित रहिए। जल्द ही आपसे सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।'' बोनी कपूर ने भारत और दुनियाभर में अपने वितरकों का शुक्रिया अदा किया है।
वलिमै में तमिल स्टार अजीत कुमार लीड रोल में हैं, जबकि हुमा कुरैशी और कार्तिकेय गुम्माकोंडा सहयोगी स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। वलिमै पोंगल के अवसर पर 13 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। हिंदी में भी इसे बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी थी। इसी स्ट्रेटजी के तहत 4 जनवरी को वलिमै के हिंदी पोस्टर्स रिलीज किये गये थे और 5 जनवरी को हिंदी ट्रेलर आने वाला था। बता दें, इससे पहले जरसी, आरआरआर और राधे श्याम की रिलीज स्थगित हो चुकी हैं, जो क्रमश: 31 दिसम्बर, 7 जनवरी और 14 जनवरी को रिलीज होने वाली थीं। इन फिल्मों की रिलीज स्थगित होने के बाद अब मकर संक्रांति और पोंगल के त्योहार पर बॉक्स ऑफिस सूना रहने की सम्भावना बन गयी है।We thank our Distributors in India and across the globe for standing with us at this time. #Valimai #StaySafe#AjithKumar #HVinoth @thisisysr @BayViewProjOffl @ZeeStudios_ @sureshchandraa @ActorKartikeya #NiravShah @humasqureshi @RajAyyappamv @bani_j #Kathir @dhilipaction pic.twitter.com/l4rWF1Xw3Z
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) January 6, 2022