Move to Jagran APP

आगे बढ़ गई वरुण धवन की Baby John की रिलीज डेट, आमिर खान की इस फिल्म से हो सकता है क्लैश?

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों फादर हुड एंजॉय कर रहे हैं। वहीं मेकर्स ने उनकी एक्शन ड्रामा फिल्म बेबी जॉन (Baby John) कि रिलीज डेट को पुश कर दिया है। बेबी जॉन इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी जिसमें फैंस को वरुण धवन का धांसू अवतार देखने को मिलेगा। वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश इस फिल्म की एक्ट्रेस हैं।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Published: Wed, 26 Jun 2024 03:43 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2024 03:43 PM (IST)
इस दिन रिलीज होगी वरुण धवन की बेबी जॉन (Photo: Instagram/ Varun)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म बेबी जॉन को नई रिलीज डेट मिल गई है। एक्टर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर नए पोस्टर प्रीमियर के साथ दी। नई रिलीज के मुताबिक वरुण धवन की फिल्म आमिर खान की सितारे जमीन पर से क्लैश करेगी।

क्या है नई रिलीज डेट

नई रिलीज डेट के अनुसार बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए वरुण धवन ने लिखा - “क्रिसमस इस बार और भी हैप्पी होने वाला है। 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली बेबी जॉन के लिए तैयार हो जाइए।” इसी के साथ उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया।

फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ने का कारण विजुअल एफेक्ट और एक्शन सीक्वेंस बताए जा रहे हैं। टीम को छोटी से छोटी डिटेल पूरी करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम चाहिए ताकि 'बेबी जॉन'ऑडियंस की एक्सपेक्टेशन को पूरा कर सके। क्रिसमस रिलीज इसके लिए परफेक्ट टाइम हैं क्योंकि उस समय सब वेकेशन के मूड में रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Varun Dhawan ने बेबी गर्ल की पहली तस्वीर की शेयर, Father's Day पर लाडली के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट

इस मूवी का हिंदी रीमेक है बेबी जॉन

ये फिल्म कीर्ती सुरेश की हिंदी डेब्यू फिल्म होगी। इसके अलावा इस फिल्म में वामिका गब्बी भी अहम रोल में दिखेंगी। इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आएंगे।'बेबी जॉन' साल 2016 में आई एटली की सुपरहिट फिल्‍म 'थेरी' का रीमेक है। 'थेरी' में थलपति व‍िजय के साथ सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्‍सन लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में भी एक हीरो दो हीरोइन वाला कंसेप्ट है।

कब आएगी सितारे जमीन पर

वहीं बात अगर सितारे जमीन पर की करें तो आमिर ने फिल्म के लिए 70 से 80 वर्किंग डे ही एलॉट किए हैं। प्री-प्रोडक्शन में काफी समय लगाने के बाद यह सबसे तेज फिल्मों में से एक होगी जिसे आमिर लेकर आ रहे हैं। फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी मुख्य भूमिका में हैं। यह जेनेलिया और आमिर की एक साथ पहली फिल्म है।

यह भी पढ़ें: वरुण धवन के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी Sreeleela, कॉमेडी ड्रामा होगी फिल्म


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.