Move to Jagran APP

Varun Dhawan शूट खत्म करने के बाद देखेंगे BMCM, अजय देवगन की फिल्म को लेकर कही ये बात

Varun Dhawan इन दिनों अपनी फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं जो इसी साल रिलीज होने वाली है। फिलहाल वह इस मूवी की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन स्टारर मैदान की तारीफ की है। साथ ही बताया है कि वह यह मूवी कब देखेंगे।

By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Fri, 12 Apr 2024 07:36 PM (IST)
Hero Image
वरुण धवन ने की फिल्मों की तारीफ (Photo Credit: Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन स्टारर 'मैदान' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इन दोनों ही मूवी को दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स और सेलेब्स तक से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। कुछ सितारों ने फिल्मों की तारीफ की है। वहीं, यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक कमाई कर रही हैं।

बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर के बाद अब वरुण धवन ने भी दोनों फिल्मों को अपना समर्थन दिया है। साथ ही वरुण ने इन फिल्मों को जल्द देखने की बात भी कही है।

यह भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan Twitter Review: अक्षय-टाइगर की जागी सोई हुई किस्मत? दर्शकों ने बताया कैसी लगी फिल्म

वरुण धवन ने की फिल्मों की तारीफ

वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। पहली स्टोरी में उन्होंने अजय देवगन की फिल्म मैदान का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि इस फिल्म और प्रदर्शन के बारे में ऐसी अविश्वसनीय चीजें सुनीं, विशेष रूप से आखिरी 30 मिनट, आज मेरी टिकट बुक हो रही है।

इसके साथ ही उन्होंने दूसरी स्टोरी में बड़े मियां छोटे मियां का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि मेरे दोनों पसंदीदा एक्शन स्टार इसमें धूम मचा रहे हैं, जैसे ही मैं अपनी शूटिंग पूरी कर लूंगा, मैं इसे जल्द ही देखूंगा।

दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बड़े मियां छोटे मियां ने अपने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में 15.65 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए खाता खोला। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर यह मूवी अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स द्वारा समर्थित है।

वहीं, अजय देवगन की फिल्म मैदान ने पहले दिन 4.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। बता दें कि यह फिल्म भारतीय कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर बनी है, जिनके योगदान से भारतीय फुटबॉल टीम को अविश्वसनीय जीत मिली।

यह भी पढ़ें: कोर्ट से Maidaan को मिली हरी झंडी, अब इस राज्य में भी रिलीज होगी Ajay Devgn की फिल्म