Shashikala का 88 वर्ष की आयु में हुआ निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
सदाबहार अभिनेत्री शशिकला का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैl इसके चलते बॉलीवुड में शोक की लहर फ़ैल गई हैl शशिकला ने कई फिल्मों में काम किया थाl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती थीl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sun, 04 Apr 2021 04:29 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl सदाबहार अभिनेत्री शशिकला का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैl इसके चलते बॉलीवुड में शोक की लहर फ़ैल गई हैl शशिकला ने कई फिल्मों में काम किया थाl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती थीl शशिकला ने कई कलाकारों के साथ काम किया थाl शशिकला के निधन पर कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर दुख जताया हैl
शशिकला 88 वर्ष की थीl शशिकला ने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली हैl अभी तक परिवार ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी नहीं किया हैl शशिकला 100 से अधिक फिल्मों में नजर आ चुकी हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उन्हें फिल्म 'आरती' में नेगेटिव भूमिका निभाने के चलते काफी पसंद किया गया थाl यह फिल्म 1962 में आई थी और इस फिल्म में मीना कुमारी, अशोक कुमार और प्रदीप कुमार की अहम भूमिका थीl इसके अलावा वह खूबसूरत, अनुपमा, बादशाह, आई मिलन की बेला और कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी थीl
शशिकला एक मराठी परिवार से हैं और उन्होंने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था ताकि वह अपने परिवार का भार उठा सकेl वह सोलापुर से थी और काफी पसंद की जाती थीl उनकी भूमिकाएं लोगों को काफी अच्छी लगती थीl शशि कला एक मराठी परिवार से हैं और उन्होंने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था ताकि वह अपने परिवार का भार उठा सकेl वह सोलापुर से थीl
Nain Tumhare Majedaar#AnupKumar#ShashiKala#ShankarJaikishan#HasratJaipuri pic.twitter.com/hhckpjBBAA
— Shankar Jaikishan 𝖋𝖆𝖓𝖘® (@SJFansAssnCal) March 24, 2021
शशिकला ने कई पुरस्कार जीते थेl इनमें फिल्म आरती के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया थाl वहीं फिल्म गुमराह के लिए भी उन्हें यहीं पुरस्कार प्राप्त हुआ थाl इसके अलावा उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया थाl वहीं 2009 में उन्हें वी शांताराम अवार्ड भी दिया गया थाl शशिकला को सपोर्टिंग रोल के लिए जाना जाता थाl उन्होंने विमल राय जैसे निर्देशक के साथ भी काम किया हैl वहीं वह शम्मी कपूर और साधना के साथ भी नजर आ चुकी हैl उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया हैl इनमें जीना इसी का नाम है, अपनापन, दिल दे कर देखो, सोनपरी और परदेसी बाबू जैसे नाम शामिल हैंl