'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के वक्त माफिया से पिटने वाले थे Vicky Kaushal, कहा- '500 लोगों ने घेर लिया था और फिर'
Bad Newz की सफलता का लुत्फ उठा रहे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़ा एक हैरान करने वाला किस्सा बताया है। अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के वक्त अभिनेता लगभग पिटने वाले थे। उन्हें 500 लोगों ने घेर भी लिया था। विक्की कौशल ने फिल्म से मार खाने वाला किस्सा शेयर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कम लोग जानते हैं कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs of Wasseypur) से की थी। भले ही वह पर्दे पर न नजर आये हों, लेकिन पर्दे के पीछे उनकी अहम भूमिका थी। उन्होंने फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था।
'बैड न्यूज' (Bad Newz) का प्रमोशन कर रहे विक्की कौशल ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि फिल्म में जो कोयला तस्करी दिखाई गई थी, वो असली थी। इस सीन को कैप्चर करने के चक्कर में विक्की मार खाते-खाते बचे थे। उन्हें रेत माफिया के लोगों ने घेर लिया था।
असली तस्करी देख दंग रह गये थे विक्की कौशल
कॉमेडियन तन्मय भट्ट के साथ बातचीत में विक्की कौशल ने कहा, "फिल्म में जो कोयला तस्करी दिखाई गई थी, वह असली थी। हमने इसे शूट किया। एक घटना तब हुई जब हम अवैध रेत खनन के सीन कैप्चर करने गए थे। मैं दंग रह गया था, क्योंकि यह पहली बार था जब मुझे एहसास हुआ कि यह इतने खुलेआम होता है। आपको लगेगा ही नहीं कि असली में तस्करी हो रही है। आपको लगेगा कि यह ठीक से चलाया जा रहा कारोबार है, क्योंकि वहां सिर्फ दो ट्रक नहीं खड़े थे, बल्कि वहां 500 ट्रक खड़े थे।”यह भी पढ़ें- पत्नी कटरीना कैफ से झगड़े के बाद उड़ जाती है Vicky Kaushal की नींद, बोले- वो बहुत खतरनाक है
Photo Credit- IMDb