Govinda Naam Mera: विक्की कौशल की 'गोविंदा नाम मेरा' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज? जानिए कब आएगी फिल्म
Govinda Naam Mera विक्की कौशल की फिल्म गोविंदा नाम मेरा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जिसमें दावा किया गया है कि उनकी ये फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।
By Nitin YadavEdited By: Updated: Sat, 27 Aug 2022 02:53 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म गोविंदा नाम मेरा इस साल नबंवर में रिलीज होने के लिए तैयार है। लेकिन फिल्म की रिलीज को लेकर अब जानकारी आ रही है कि उनकी ये फिल्म अब सेनिमाघरों के वजहाएं ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा नाम मेरा के डिजिटल राइट्स 42 करोड़ रुपए और सैटेलाइट राइट्स 20 करोड़ रुपए के हैं। लेकिन धर्मा प्रोडक्शन अपनी इस कॉमिक ड्रामा फिल्म को 80 करोड़ में बेचना चाहता है। खबरों की मानें तो मेरा नाम गोविंदा की डील 62 करोड़ रुपए में डिज्नी प्लस हॉट स्टार के साथ फाइनल हुई है। हालांकि अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
यहां देखें पोस्टर
View this post on Instagram
इस फिल्म में विक्की कौशल ने टाइटैनिक की भूमिका निभाई है, जबकि भूमि पेडनेकर उनकी पत्नि की भूमिका निभा रही हैं। लेकिन कियारा आडवाणी उनकी प्रेमिका की भूमिका में नजर आने वाली हैं। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है। हाल ही में विक्की कौशल को चैट शो कॉफी विद करण में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया था। जहां उन्होंने करण जौहर के साथ मिलकर किए चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
विक्की कौशल की आने वाली फिल्में
वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट विक्की कौशल के वर्कफ्रट की करें, तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अभिनेता मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म सैम बहादुर में देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ की भूमिका में नजर आने वाले हैं।इस फिल्म में उनके साथ फातिमा सना शेख भी अहम किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। इसके अलावा वो आदित्य धर की द इम्मोर्टल अश्वत्थामा जैसी बड़े बजट की फिल्म में नजर आने वाले हैं। साथ ही वो मिस्टर ले ले, जी ले जार जैसी फिल्मों में भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।