'स्टारडम तो ऋतिक रोशन का था, अब तो हर हफ्ते बदल जाता है स्टार', एक्टर्स की पॉपुलैरिटी पर बोले विक्की कौशल
एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने हाल ही में एक इवेंट में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने एक्टर्स के स्टारडम को लेकर बात की। विक्की कौशल ने कहा कि आखिरी बार उन्होंने जिस एक्टर का स्टारडम देखा था वो हैं ऋतिक रोशन। एक्टर ने ये भी कहा कि इस पीढ़ी के लिए इस तरह की पॉपुलैरिटी हासिल करना बेहद मुश्किल है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल फिल्म इंडस्ट्री में दमदार एक्टर्स में गिने जाते हैं। अब तक उन्होंने गिनती की फिल्में ही की है, लेकिन हर बार एक्टिंग का लोहा मनवाया है। हालांकि, विक्की कौशल खुद को स्टार नहीं मानते।
विक्की कौशल ने स्टारडम को लेकर अपनी राय रखी। एक्टर ने दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और शाह रुख खान के स्टारडम के बीच के अंतर के बारे में बात की।
यह भी पढ़ें- 'अंधेरा कायम रहे', Shaktiman की शूटिंग से पहले ही 'तमराज किलविश' के लुक में नजर आए रणवीर सिंह, पहचानना मुश्किल
खुद को स्टार नहीं मानते विक्की कौशल
विक्की कौशल ने कहा कि आखिरी बार उन्होंने जिस एक्टर का स्टारडम देखा था, वो हैं ऋतिक रोशन। जीक्यू इंडिया (GQ India) में बात करते हुए एक्टर ने अपने बारे में कहा कि उन्होंने अभी तक स्टारडम को हासिल नहीं किया है। उन्होंने ये भी कहा कि इस पीढ़ी के लिए इसे हासिल करना बेहद मुश्किल है।
समझाया स्टारडम का मतलब
विक्की कौशल ने कहा, "मैं आपको बिल्कुल साफ बात बताऊंगा से- स्टारडम को उन लोगों की संख्या से परिभाषित किया जाता है जो थिएटर में पहले दिन आपकी फिल्म देखने आते हैं- बिना इस पर निर्भर हुए कि ट्रेलर कितना अच्छा था, गाने कितने शानदार थे, या पोस्टर कितना बढ़िया था। वो सिर्फ आपको देखने आते हैं। बाकी सब चीजों की परवाह किए बिना। यही स्टारडम की असली परिभाषा है और ईमानदारी से कहूं तो मेरे साथ अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। मुझे अभी भी ये हासिल करना है। मैं अभी तक वहां नहीं पहुंचा हूं।"