विक्की कौशल को याद आई अपनी डेब्यू फिल्म 'मसान', छह साल पहले आज ही के दिन हुई थी रिलीज
फिल्म मसान एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जो 24 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म से ही विक्की कौशल ने बतौर मुख्य अभिनेता डेब्यू किया था। अब फिल्म की रिलीज के छह साल पूरे होने पर विक्की कौशल ने पोस्ट शेयर की है।
By Pratiksha RanawatEdited By: Updated: Sat, 24 Jul 2021 06:19 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने फिल्म इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कदम रखा था। कुछ सालों बाद ही उन्होंने कुछ फिल्मों में छोटे- मोटे किरदार निभाए। लेकिन साल 2015 में विक्की की किस्मत तब खुली जब उनके हाथ फिल्म 'मसान' लगी। इस फिल्म को खूब पसंद भी किया गया। यहीं से विक्की की किस्मत का तारा भी चमका।
फिल्म मसान एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जो 24 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म से ही विक्की कौशल ने बतौर मुख्य अभिनेता डेब्यू किया था। अब फिल्म की रिलीज के छह साल पूरे होने पर विक्की कौशल ने पोस्ट शेयर की है। विक्की कौशल ने इस फिल्म से अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने फिल्म का छह साल पूरे होने का जश्न मनाया है।विक्की कौशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपनी कई तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी एक छह साल पुरानी तस्वीर शेयर की है। जो मसान के सेट की है, इसमें एक ग्रुप फोटो भी है जिसमें फिल्म की टीम नजर आ रही है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, '24 जुलाई 2015, हमेशा आभारी रहूंगा।'
इसके अलावा विक्की ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में विक्की कौशल फिल्म का एक गाना 'मैं हूं पानी जैसा' गुनगुना रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुझसे आप तक, उस प्यार के लिए जो आप लोगों ने मुझे दिया है। उससे भी कहीं ज्यादा जिसका मैंने सपना देखा था, उससे भी कहीं ज्यादा जो मैं डिजर्व करता हूं। बहुत सारा धन्यवाद इन खूबसूरत छह सालों के लिए। आप हैं तो मैं हूं, आपका प्यार नहीं तो मैं कुछ भी नहीं।'
गौरतलब है कि विक्की कौशल ने फिल्म 'मसान' से साल 2015 में डेब्यू किया था। इसके बाद विक्की लगातार 'संजू', 'राजी', 'उरी', 'मनमर्जियां' और 'भूत पार्ट वन' में नजर आ चुके हैं। बात अगर विक्की के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो अभिनेता जल्द ही 'इमोर्टल ऑफ अश्वत्थामा', 'सरदार उधम सिंह' और 'तख्त' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।