Move to Jagran APP

Vidya Balan बनीं 'भाबी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी, वीडियो देख शुभांगी अत्रे ने किया मजेदार कमेंट

बॉलीवुड के फेमस एक्ट्रेस विद्या बालन का मंगलवार को एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वह भाबी जी घर पर हैं की अंगूरी भाभी बन डायलॉग बोल रही हैं। इस दौरान उनके फेस एक्सप्रेशन लोगों के अपनी आकर्षित कर रहे हैं।

By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 10 Jan 2023 05:54 PM (IST)
Hero Image
Vidya Balan became Angoor Bhabhi of Bhabi Ji Ghar Par Hain.
नई दिल्ली, जेएनएन। द डर्टी पिक्चर, भूल भुलैया और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री विद्या बालन सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फोटो वीडियो शेयर कर फैंस को ट्रीट देती रहती हैं। अब मंगलवार को उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भाबी जी घर पर हैं की अंगूरी भाभी का एक डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं।  

अपनी इस वीडियो को विद्या बालन ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता टीवी पर प्रसारित होने वाले शो भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी अत्रे का डायलॉग बोल रही है। वीडियो में डायलॉग डिलीवरी करते वक्त उनके फेस एक्सप्रेशन बेहद क्यूट दिख रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन लिखा, अंग्रेजी  एक सेंसुअस भाषा है।

यह देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

शुभांगी अत्रे ने किया रिएक्ट

विद्या बालन की इस वीडियो को उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, वीडियो पर खुद शुभांगी अत्रे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा, सही पकड़े हैं।

Vidya

टीवी से शुरू किया करियर

आपको बता दें कि विद्या बालन ने साल 1995 में जी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो हम पांच में अभिनय किया था। इस शो में उन्होंने राधिका माथुर की भूमिका निभाई है। जानकारी के अनुसार, विद्या ने इस शो से पहले बंगाली फिल्म भालो थेको में भी काम किया था। उन्होंने साल 2005 में सैफ अली खान की फिल्म परिणीता से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इस फिल्म में उन्हें अपने किरदार के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था, लेकिन उन्होंने पहचान साल 2006 में रिलीज हुई राजकुमार हिरानी की  फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई से मिली थी, जिसमें उन्होंने एक रेडियो आरजे की भूमिका निभाई है।

फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई में विद्या बालन के साथ अभिनेता संजय दत्त, अरशद वारसी ने भी अहम किरदार निभाए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्में दी।

यह भी पढ़ें: Pathaan Trailer: जॉन अब्राहम नहीं दीपिका पादुकोण हैं पठान की असली विलेन? सोशल मीडिया पर लोगों ने किया दावा