Vidya Balan Birthday: मंजुलिका, सिल्क स्मिता, बेगम जान... वो किरदार, जो निभा सकती हैं सिर्फ विद्या बालन
Vidya Balan Birthday विद्या बालन 1 जनवरी को अपना 45वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने पर्दे पर कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिल्म परिणीता से लेकर शेरनी तक विद्या ने हर किरदार को शिद्दत से निभाया । 2005 में बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद से अब तक उन्होंने कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंसेज दी हैं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vidya Balan Birthday: विद्या बालन को फिल्म इंडस्ट्री की बहुमुखी प्रतिभाओं में से एक माना जाता है। किरदार को जिस बारीकी के साथ विद्या निभाती हैं, वैसा हुनर कम ही अभिनेत्रियों में देखने को मिलता है। अपनी पहली फिल्म परिणीता से लेकर शेरनी तक विद्या ने हर किरदार को शिद्दत से निभाया।
सिनेमा में योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें 2014 में प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था। 2005 में बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद से अब तक उन्होंने कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंसेज दी हैं। जन्मदिन के मौके पर विद्या की कुछ यागदार परफॉर्मेंसेज।
यह भी पढ़ें- Vidya Balan Daughter: क्या विद्या बालन बन गई हैं मां? बेटी होने की खबरों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
परिणीता
2005 में आई प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक फिल्म शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के 1914 के इसी नाम के बंगाली नॉवल पर आधारित थी। इस फिल्म में विद्या बालन के साथ सैफ अली खान और संजय दत्त ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं। रेखा भी फिल्म में एक छोटी सी भूमिका में नजर आई थीं।
लगे रहो मुन्नाभाई
अपनी पहली फिल्म के तुरंत बाद 2006 में राजकुमार हिरानी की 'मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस.' की अगली कड़ी लगे रहो मुन्नाभाई में नजर आईं। इस फिल्म में विद्या ने चंचल आरजे जाह्नवी की भूमिका निभाई। फिल्म को हर किसी ने बेहद पसंद किया था। साथ ही इसे ढेर सारे पुरस्कार मिले।भूल भुलैया
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसमें विद्या बालन, अक्षय कुमार, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में विद्या का मंजुलिका वाला किरदार आज भी याद किया जाता है।