Move to Jagran APP

Shakuntala Devi Poster: इस शख्सियत का किरदार निभाएंगी विद्या बालन, ऐसा होगा लुक

Shakuntala Devi Biopic महान गणितज्ञ शकुंतला देवी पर एक फिल्म बनने जा रही है जिसमें उनका रोल विद्या बालन निभाएंगी। अभ फिल्म का पोस्टर भी जारी हो गया है। (फोटो- Mid Day)

By Mohit PareekEdited By: Updated: Mon, 16 Sep 2019 11:06 AM (IST)
Hero Image
Shakuntala Devi Poster: इस शख्सियत का किरदार निभाएंगी विद्या बालन, ऐसा होगा लुक
नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म मिशन मंगल में वैज्ञानिक का किरदार निभाने के बाद अब एक्ट्रेस विद्या बालन गणितज्ञ की भूमिका अदा करने के लिए तैयार हैं। विद्या बालन अपने अगले प्रोजेक्ट में ह्यूमन कम्प्यूटर कही जाने वाली महान गणितज्ञ शकुंतला देवी का किरदार निभाने जा रही हैं और इस फिल्म का फर्स्ट लुक और मोशन पोस्टर भी जारी हो गया है। यह फिल्म शकुंतला देवी की बायोपिक है और इसमें विद्या बालन का लुख शकुंतला देवी की तरह ही दिया गया है।

जिस तरह शकुंतला देवी छोटे बाल रखती थीं और बिंदी लगाती थीं, वैसे ही विद्या बालन भी साड़ी में छोटे बाल और बिंदी के साथ नजर आ रही हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श इसकी जानकारी दी है और फिल्म के मोशन पोस्टर को भी पोस्ट किया है। इस पोस्टर में पहले गणित के अंक, सवाल आदि दिख रहे हैं और उसके बाद विद्या बालन की तस्वीर बन रही हैं, जिसमें वो शकुंतला देवी के लुक में हैं।

अनु मेनन की ओर से निर्देशित की जा रही इस फिल्म की शुरुआत लंदन से हो चुकी है, हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं फिल्म की कास्ट को लेकर जानकारी आना बाकी है। माना जा रहा है कि फिल्म अगले साल गर्मियों में बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है। फिल्म को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स और विक्रम मल्होत्रा की ओर से प्रोड्यूस किया जा रहा है।

बता दें कि गणित के क्षेत्र में शकुंतला देवी ने कई ऐसा कारनामे किए हैं, जो बहुत ही हैरान कर देने वाले हैं। बता दें कि कर्नाटक की रहने वाली शकुंतला देवी ने 5 साल की उम्र में गणित की उन दिक्कतों को हल कर दिया था, जो 18 साल के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई थी। शकुंतला देवी गणित के जीनियस के तौर पर मशहूर हैं और उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है। उन्होंने कई ऐसे सवाल मिनटों में हल किए थे, जो हमेशा के लिए यादगार हैं और एक बार उन्होंने इंदिरा गांधी के सामने चुनाव भी लड़ा था।