Crakk फ्लॉप होने के बाद Vidyut Jammwal को करोड़ों का नुकसान, तंग आकर सर्कस में हो गये थे शामिल
Vidyut Jammwal अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फोर्स और कमांडो जैसी फिल्मों में काम कर चुके विद्युत को हाल ही में क्रैक (Crakk) में देखा गया था। इस फिल्म में वह जमकर एक्शन करते हुए नजर आये थे लेकिन बड़े पर्दे पर उनका मारपीट नहीं चला। बॉक्स ऑफिस पर क्रैक फ्लॉप साबित हुई जिससे विद्युत को बड़ा झटका लगा।
हाथ से गंवाये करोड़ों रुपये
लगातार दो प्रोड्यूस हुई फिल्में फ्लॉप होने के बाद विद्युत जामवाल को करोड़ों का नुकसान हुआ। इस वजह से वह इतने परेशान हो गये थे कि फ्रेंच सर्कस ज्वॉइन कर लिया था। अभिनेता ने जूम के साथ बातचीत में कहा-क्रैक की असफलता के चलते मैंने अपना बहुत सारा पैसा खो दिया। सबसे जरूरी बात यह थी कि मैं इससे कैसे निपटूंगा। पैसे खोने के साथ बहुत सारी सलाह भी मिलती है। जो लोग अतीत में पैसे खो चुके हैं और दोस्त जो वास्तव में आपकी परवाह करते हैं, मेरे लिए सभी सलाह से अलग होना महत्वपूर्ण था। क्रैक की रिलीज के बाद मैं एक फ्रांसीसी सर्कस में शामिल हो गया और इन बेहतरीन इंसानों के साथ लगभग 14 दिन बिताये।
तीन महीने के अंदर कर्ज-मुक्त हो गये थे एक्टर
विद्युत जामवाल ने सर्कस में कलाकारों के साथ समय बिताया। उन्होंने कहा कि वह उनकी परफॉर्मेंस देख हैरान रह गये थे। फिर जब वह वापस आये तो सब कुछ ठीक हो गया था। वह तीन महीने के अंदर कर्ज मुक्त हो गये थे। उन्होंने आगे कहा-जब मैं वापस आया तो मैं बैठ गया और सोचा, ‘ठीक है, मैंने इतने करोड़ खो दिये हैं, अब हम क्या करें?’ और मुझे आपको बताना होगा, तीन महीने में मैं कर्ज-मुक्त हो गया। यह एक चमत्कार है।