Vijay 69: चंकी पांडे और Anupam Kher ने असली जिंदगी में कभी नहीं मानी हारी, बढ़ती उम्र का नहीं कोई असर
हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म विजय 69 (Vijay 69) रिलीज हुई है जिसमें अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) और चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने अहम भूमिकाओं का अदा किया है। बढ़ती उम्र जिंदगी जीने के जज्बे को सिखाती इस मूवी और अपनी निजी जिंदगी के कई अहम पहलूओं पर इन दोनों ने जागरण के मंच पर खुलकर बातचीत की है।
एंटरटेनमेंट, मुंबई डेस्क। सपनों की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती। उम्र कोई भी हो, सपने देखने और उसे पूरा करने का जज्बा जरूरी है। यही संदेश देती है अनुपम खेर (Anupam Kher) और चंकी पांडेय (Chunky Pandey) अभिनीत फिल्म ‘विजय 69’ (Vijay 69)। इस फिल्म, कभी हार न मानने का जज्बा जैसे मुद्दों पर इन कलाकारों ने हाल ही जागरण के मंच पर खुलकर बात की है।
अनुपम, आपने 28 साल की उम्र में पहली फिल्म ‘सारांश’ में 65 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई थी। अब अपनी उम्र का किरदार निभा रहे हैं। क्या फर्क पाते हैं?
‘सारांश’ के दौरान मैं 28 साल का था। तब जवानी वाली एनर्जी थी, जो उस फिल्म में लगा दी थी। मगर ‘विजय 69’ में 69 साल के रोल के लिए मुझे 28 साल की एनर्जी डालनी पड़ी। अब जो कर रहा हूं, उसका श्रेय हमारे लेखक-निर्देशक अक्षय राय को जाता है। जब मुझे स्क्रिप्ट दी गई, तो लगा कि यह मेरी जिंदगी के समानांतर कहानी है। समाज के जो ढर्रे होते हैं, यह उन्हें तोड़ती है। न केवल मेरी उम्र के लिए, बल्कि यह फिल्म युवाओं के लिए भी है।
ये भी पढे़ें- Vijay 69 Review: 69 साल है खुद की उम्र, फिल्म के लिए सीखी स्वीमिंग, भीतर से झकझोर देगी Anupam Kher की ये फिल्म
आपके लिए उम्र को आसानी से आत्मसात करने का मंत्र क्या रहा है?
चंकी: मैं तो बढ़ती उम्र को स्वीकार करने के लिए ही तैयार नहीं हूं।अनुपम: हम उम्र को स्वीकार करें ही क्यों। आप महात्मा गांधी से तो नहीं पूछते थे कि उस उम्र में देश को स्वतंत्रता दिलाई। क्लिंट ईस्टवुड से नहीं पूछते, जिन्होंने 93 की उम्र में निर्देशन किया। यह सब फिल्मी दुनिया के लोगों को लगता है कि हीरो 20- 22 साल का होना चाहिए।
चंकी: हीरोइन 18 साल की होनी चाहिए।
अनुपम: महान पत्रकार के. अब्बास 80 साल की उम्र में भी अपना स्तंभ लिखते थे। उम्र तो अपने आप स्वीकार हो जाती है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप लड़ना बंद कर दें।चंकी: मुझे लगता है कि हर कलाकार में एक बच्चा होता है। उसकी वजह से हम कुछ भी कर पाते हैं। उस बच्चे को कभी बड़ा नहीं होना चाहिए। यही कलाकारों को युवा बनाए रखता है।