Entertainment News: चीजों को सजाकर नहीं रखते विजय देवरकोंडा, बोले- पहली बेस्ट एक्टर अवार्ड ट्रॉफी कर दी थी नीलाम
विजय देवरकोंडा ने एक साक्षात्कार में कहा कि अपने पैरेंट्स के साथ मैं क्या कर रहा हूं अब मैं उन पलों को कैप्चर करना चाहता हूं। जब मेरे बच्चे होंगे तो मैं उन्हें सब दिखाना चाहूंगा। मैंने अपने आसपास के लोगों से मेरे लिए चीजों को एकत्रित करने को कहा है। हाल ही में जब मेरी मां ने हमारी बचपन की फोटो दिखाई तो कई यादें ताजा हुई।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कई सितारे अपने अवार्ड, फिल्मों से जुड़ी कई यादों को संजोकर रखते हैं। हालांकि 'लाइगर' अभिनेता विजय देवरकोंडा इसमें यकीन नहीं रखते हैं। विजय के मुताबिक वह कभी भी फोटोग्राफ, सर्टिफिकेट, अवार्ड को संग्रहित नहीं करते हैं। हालांकि बीते छह महीने के दौरान उन्हें लगा कि यादों को संजोकर रखना चाहिए।
विजय देवरकोंडा ने फोटो को लेकर कही ये बात
उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि अपने पैरेंट्स के साथ मैं क्या कर रहा हूं अब मैं उन पलों को कैप्चर करना चाहता हूं। जब मेरे बच्चे होंगे तो मैं उन्हें सब दिखाना चाहूंगा। मैंने अपने आसपास के लोगों से मेरे लिए चीजों को एकत्रित करने को कहा है। हाल ही में जब मेरी मां ने हमारी बचपन की फोटो दिखाई तो कई यादें ताजा हुई। मुझे काफी मजा आया।
मैं अपने कुछ अवार्ड बांट देता हूं- देवरकोंडा
वहीं अवार्ड को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे कुछ अवार्ड मेरे ऑफिस में हैं। कुछ मेरी मम्मी ने संभाल कर रखे हैं। मैं अपने कुछ अवार्ड बांट देता हूं। मैंने अपना एक अवार्ड संदीप (फिल्म अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा) को दे दिया था। मैंने अपने पहले फिल्ममफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड की नीलामी की थी। उसके बदले अच्छे पैसे मिले थे जो हमने दान दे दिए। मेरे लिए यह सुनहरी यादें हैं।विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के रिश्तों को लेकर अक्सर खबरें आती हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है। जब विजय से पूछा गया कि क्या वो रिलेशनशिप में हैं तो उन्होंने बहुत चतुराई से जवाब देते हुए कहा कि हां मैं अपने माता-पिता, भाई के साथ संबंधों में हूं। आगामी दिनों में विजय फिल्म फैमिली स्टार में नजर आएंगे।यह भी पढ़ें- 24वें दिन भी कम नहीं हुआ 'शैतान' का खौफ, ऑडियंस को डरा-डराकर कमा लिए इतने करोड़