Vijay Deverakonda जल्द बनने वाले हैं 'दुल्हा', शादी के प्लान पर बोले- 'लड़की की तलाश की जा रही है'
Vijay Deverakonda Wedding Plans विजय देवरकोंडा ( Vijay Deverakonda ) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म कुशी का ट्रेलर 9 अगस्त को रिलीज हो गया है। इस दौरान एक्टर ने अपनी शादी को लेकर कुछ खुलासे किए। उन्होंने कहा है कि 2-3 साल में मेरी शादी हो सकती है। अभी भी लड़की की तलाश की जा रही है ।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 09 Aug 2023 11:53 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Vijay Deverakonda Wedding Plans: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म 'कुशी' का ट्रेलर 9 अगस्त को रिलीज हो गया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्टर विजय ही शामिल हुए एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु नजर नहीं आई है। वह इन दिनों ब्रेक पर चल रही हैं और बाकी में वेकेशन पर है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्टर ने अपनी शादी को लेकर कुछ खुलासे किए।
विजय देवरकोंडा ने अपनी शादी से उठाया पर्दा
विजय देवरकोंडा का नाम पिछले काफी समय से रश्मिका मंदाना से जोड़ रहा है। दोनों के अफेयर की चर्चा जोरों पर चल रही है, लेकिन दोनों ने इन अफवाहों पर चुप्पी साधे हुए है। ऐसे में अब एक्टर ने कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी शादी के प्लान के बारे में सबके सामने खुलासा किया।
अभिनेता ने कहा, 'मुझे इसे जल्द ही करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि यह करीब है। मुझे इसके बारे में बात करने में मजा आ रहा है और इसके बारे में बात करना पसंद भी है। यह एक ऐसा चैप्टर है, जिसे हर किसी को अनुभव करना होगा। 2-3 साल में मेरी शादी हो सकती है। अभी भी लड़की की तलाश की जा रही है।'