Son Of Sardaar 2 से मेकर्स ने Vijay Raaz को निकाला बाहर, एक्टर पर लगे गंभीर आरोप
अजय देवगन स्टारर सन ऑफ सरदार 2 इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और अब लगातार इसे लेकर अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में संजय दत्त के वीजा को लेकर दिक्कत सामने आई थी तो अब यह खबर आई है कि मेकर्स ने विजय राज को इस मूवी से बाहर कर दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2012 में आई अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार' को लोगों ने काफी पसंद किया था और अब लगभग 12 साल बाद इसके सीक्वल को लाने की तैयारी चल रही है। हाल ही में खबर आई कि अजय देवगन, संजय दत्त, रवि किशन और विजय राज समेत कई सितारे इस मूवी का हिस्सा बनने वाले हैं। वहीं, मेकर्स ने विदेश में इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है।
हालांकि, अब इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म से जुड़ा एक चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने विजय राज को इस प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया है। सेट पर मेकर्स और क्रू के साथ उनका बर्ताव अच्छा नहीं था। वहीं, अभिनेता ने भी इस पर अपनी बात रखी है।
यह भी पढ़ें: 'सन ऑफ सरदार 2' से Sanjay Dutt की नहीं हुई छुट्टी, रवि किशन के हाथ में है ये मुख्य किरदार
सह-निर्माता ने बताई इसकी वजह
हाल ही में फिल्म के सह-निर्माता कुमार मंगत पाठक ने पिंकविला से इसके बारे में बात करते हुए कहा कि हां, यह सच है हमने विजय राज को सेट पर उनके व्यवहार के कारण फिल्म से हटा दिया। साथ ही यह भी बताया गया कि अब उनकी जगह संजय मिश्रा को लिया गया है।
अभिनेता पर लगे गंभीर आरोप
इसके साथ ही पाठक ने यह भी शेयर किया कि वो बड़े कमरे, वैनिटी वैन की मांग कर रहे थे। वहीं, उन्होंने स्पॉट बॉय के लिए हमसे ज्यादा पैसे भी लिए थे। दरअसल, उनके स्पॉट बॉय को एक रात के 20,000 रुपये मिलते थे, जो किसी भी बड़े एक्टर के स्पॉट बॉय से ज्यादा है।
Photo Credit: Imdbइसके आगे उन्होंने कहा कि यूके एक महंगी जगह है और शूट के हिसाब से सभी को अच्छे रूम दिए गए, लेकिन उनकी डिमांड प्रीमियम सुइट्स की थी। इसके बाद जब हमने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने समझने से इनकार कर दिया और गलत तरीके से बात की