Leo Release Postponed: विजय की फिल्म 'लियो' को तगड़ा झटका, इस वजह से कोर्ट ने रिलीज पर लगाई रोक, जानें मामला
Leo Movie तमिल फिल्म लियो साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। इस मूवी में साउथ एक्टर विजय और बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं। एक तरफ फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं दूसरी ओर कोर्ट ने मूवी की रिलीज पर रोक लगा दी है। जानिए क्यों फिल्म मुश्किल में फंसी है।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Tue, 17 Oct 2023 05:54 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Leo Movie Release: थलपति विजय की मूवी 'लियो' (Leo) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसको लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अब रिलीज से दो दिन पहले दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। फिल्म के तेलुगु रिलीज पर रोक लगा दी गई है। जानिए इस बारे में।
लियो की तेलुगु रिलीज पर लगी रोक
थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टारर मूवी 'लियो' 19 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए एकदम तैयार था, लेकिन अब इसके पोस्टपोन की खबर सामने आ रही है। दरअसल, फिल्म की रिलीज क 20 अक्टूबर 2023 तक के लिए टाल दी गई है। हाल ही में, फिल्म के टाइटल 'लियो' के इस्तेमाल के खिलाफ एक याचिका हैदराबाद के एक सिटी सिविल कोर्ट में दायर की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने इसे 20 अक्टूबर तक फिल्म की तेलुगु रिलीज को टाल दिया है।
BREAKING: #LEO Telugu release STOPPED till 20th October 2023.
The Court has issued restraining orders to withhold the Telugu release until 20th October in response to the petition filed against… pic.twitter.com/1kTij5IssR
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) October 17, 2023
क्यों टली लियो की तेलुगु रिलीज?
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म 'लियो' का तेलुगु नाम भी यही है। इस नाम के इस्तेमाल करने पर सीथरा एंटरटेनमेंट के निर्माता नागा वामसी ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है।यह भी पढ़ें- Leo Advance Booking: धमाकेदार होगी विजय स्टारर 'लियो' की ओपनिंग, रिलीज से पहले फिल्म ने छाप डाले इतने करोड़
मद्रास हाई कोर्ट से 'लियो' के मेकर्स को राहत
एक तरफ तेलुगु में फिल्म को लेकर रोक लगा दी गई है, दूसरी ओर तमिल में फिल्म के अर्ली मॉर्निंग शो के लिए मद्रास हाई कोर्ट से मेकर्स को राहत मिली है। दरअसल, तमिलनाडु सरकार ने फिल्म के सुबह 9 बजे से 1.30 बजे के बीच शोज के लिए हामी भरी थी, जबकि मेकर्स को 7 बजे से पहले वाले शो की अनुमति चाहिए थे।अब 'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने 'लियो' के हक में फैसला सुनाया है और सुबह 4 बजे से फिल्म के शोज की अनुमति दे दी गई है। साथ ही तमिलनाडु सरकार को प्रोडक्शन बैनर सेवन स्क्रीन स्टूडियो द्वारा सुबह 7 बजे से लियो की स्क्रीनिंग की अनुमति देने के अनुरोध पर विचार करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें- Leo Movie: फैंस को तगड़ा झटका! हिंदी में नहीं रिलीज होगी विजय और संजत दत्त की फिल्म 'लियो', जानें वजह