Vijay Thalapathy In Politics: फिल्मों के बाद राजनीति में दम दिखाएंगे विजय, लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का एलान
Vijay Thalapathy Political Party फिल्मों के जरिए फैंस का जमकर मनोरंजन करने वाले विजय थलापति अब राजनीति में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं। हाल ही में साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार ने अपनी राजनीतिक पार्टी का एलान किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या लियो एक्टर आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में इलेक्शन लड़ते हुए नजर आएंगे।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Fri, 02 Feb 2024 03:42 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vijay Thalapathy Enter In Politics: लियो फिल्म कलाकार विजय थलापति अब सिनेमा जगत के बाद राजनीति के क्षेत्र में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। शुक्रवार को एक्टर ने इस बात का एलान किया है कि वह सियासी गलियारे में एंट्री लेने जा रहे हैं।
इसके साथ विजय थलापती ने अपनी पॉलिटिक्ल पार्टी के नाम की भी घोषणा की है। इसके साथ ही आगामी लोक चुनाव 2024 को लेकर भी साउथ सुपरस्टार ने बड़ा अपडेट दिया है।
राजनीति में एंट्री लेंगे विजय थलापति
मास्टर और वरिसु जैसी कई शानदार मूवीज के जरिए फैंस का भरपूर करने वाले कलाकार विजय थलापति की राजनीति में एंट्री की खबर को लेकर सुर्खियां काफी तेज हैं। 2 फरवरी को विजय थलापति ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है।Vijay issues statement - We are not going to contest the 2024 elections and we are not going to support any party. We have made this decision for General and Executive Council Meeting. https://t.co/KiOHCsApgI
— ANI (@ANI) February 2, 2024
इस ट्वीट में अभिनेता ने अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलागा वेट्री कजम का एलान किया है। समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से विजय के इस ट्वीट को शेयर किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार विजय थलापति ने अपने बयान में बताया है कि हम आने वाले लोक सभा चुनाव में इलेक्शन नहीं लडेंगे और इसके अलावा हम न ही किसी और पार्टी को सपोर्ट करेंगे।
हमने ये फैसला सामान्य और कार्यकारी परिषद की बैठक के लिए किया है। इस तरह से विजय ने राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर बड़ी जानकारी दी है। बता दें कि लियो की सफलता के बाद आने वाले समय में एक्टर फिल्म गॉट में नजर आएंगे।