Move to Jagran APP

R Madhavan on Vikram Vedha Trailer: ऋतिक-सैफ को लेकर आर माधवन का कमेंट हो रहा वायरल, ट्रेलर पर आया ऐसा रिएक्शन

R Madhavan Reaction on Vikram Vedha Trailer विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक का ट्रेलर जारी होने के बाद से धमाल मचाए हुए हैं। फैंस ने तो अब तक खूब तारीफ की है। अब ओरिजनल फिल्म में विक्रम का किरदार निभाने वाले आर माधवन ने ट्रेलर पर टिप्पणी की है।

By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 07:25 PM (IST)
Hero Image
R Madhavan Reaction on Hindi Remake Of Vikram Vedha Trailer
नई दिल्ली, जेएनए। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। फैंस के बीच फिल्म के ट्रेलर को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। वह तो अभी से इसे ब्लॉकबस्टर बताने लगे हैं। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की पावर पैक्ड परफॉरमेंस से भरपूर लग रहे ट्रेलर से सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि, आर माधवन भी काफी खुश हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर विक्रम वेधा की स्टार कास्ट को बधाई देते हुए धमाकेदार ट्रेलर पर खुशी जताई है। माधवन जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में मैडी के नाम से भी जाना जाता है, ने कहा है कि वह 30 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं, जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बता दें कि विक्रम वेधा 2017 में आई इसी नाम की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। ओरिजनल फिल्म ऑडियंस के बीच जबरदस्त हिट थी। अब हिंदी रीमेक क्या कमाल दिखाएगी, यह तो महीने के अंत में पता चलेगा। बहरहाल, फिल्म का ट्रेलर लोगों के बीच टॉक ऑफ द टाउन बन गया है। इस फिल्म को पुष्कर-गायत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है।

पसंद आ रहा ट्रेलर

विक्रम वेधा के ट्रेलर को लेकर अभी तक पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। ट्विटर पर फैंस इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। ऋतिक रोशन का रफ एंड टफ लुक और सैफ अली खान का दबंग पुलिस वाले का अंदाज लोगों चर्चा में बना हुआ है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि वेधा को पकड़ने के लिए विक्रम जमीन आसमान एक कर देता है। वेधा (ऋतिक रोशन) का डायलॉग 'एक कहानी सुनाएं सर' छाया हुआ है। विक्रम वेधा को लेकर कुछ मीम्स भी बने हैं। फैंस का कहना है कि जब ट्रेलर इतना धांसू है, तो पिक्चर सुपर से ऊपर होगी। लोगों ने विक्रम वेधा फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर की तारीफ की है। 

क्या है विक्रम वेधा की कहानी

विक्रम वेधा के ओरिजनल वर्जन को पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है। हिंदी में भी इन्होंने ही फिल्म को डायरेक्ट किया है। दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर भी एस. शशिकांत हैं। हिंदी वाली विक्रम वेधा तमिल की विक्रम वेधा से स्टारकास्ट के मामले में अलग है, बाकी कहानी वही है। तमिल में विक्रम का किरदार आर माधवन ने निभाया था। जबकि, वेधा के रोल में विजय सेतुपति नजर आए थे। फिल्म की कहानी ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम और गैंगस्टर वेधा के ईद गिर्द घूमती है। सैफ अली खान विक्रम और ऋतिक रोशन वेधा का किरदार निभा रहे हैं।  

यह भी पढ़ें: Vikram Vedha Trailer Reactions: ऋतिक-सैफ की टक्कर पर जोश में फैंस, बोले- 'इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टकर'