Move to Jagran APP

Vikrant Massey ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर मांगी माफी, राम-सीता का शेयर किया था विवादित कार्टून

Vikrant Massey Apologies For Hurt Sentiments 12th फेल एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलासे करने वाले बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता हाल ही में भगवान राम और माता सीता को लेकर किये गए पुराने ट्वीट पर विवादों में घिरते दिखाई दिए। ट्रोलिंग को बढ़ता हुआ देखकर विक्रांत मैसी ने अब पुराने ट्वीट को लेकर माफी मांगी है।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 21 Feb 2024 12:15 PM (IST)
Hero Image
राम-सीता पर किए गए विवादित ट्वीट के लिए विक्रांत मैसी ने मांगी माफी / फोटो- Social Media
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vikrant Massey Apologies For Old Tweet: टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपने कदम जमाने वाले विक्रांत मैसी इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने साल 2023 में 12th फेल से दर्शकों का खूब दिल जीता। 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

इस फिल्म में उन्होंने आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार की कहानी को फिल्मी पर्दे पर उतारा था। इस फिल्म की सफलता के बाद विक्रांत मैसी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कई खुलासे किये थे।

हालांकि, अपनी फिल्म 12th फेल के लिए दर्शकों का प्यार पाने वाले विक्रांत मैसी अब श्री राम-माता सीता  पर किये गए पुराने ट्वीट की वजह से विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अब माफी मांगी है। क्या है पूरा मामला जानिए-

विक्रांत मैसी ने श्री राम- माता सीता को लेकर किया था ऐसा ट्वीट

12वीं फेल के लिए मिले प्यार के बाद अब हाल ही में विक्रांत मैसी को सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। इसकी वजह है, उनका 2018 में किया गया श्री राम और माता सीता पर ट्वीट। विक्रांत मैसी का एक पुराना पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Vikrant Massey के भाई ने 17 साल की उम्र में अपनाया था इस्लाम धर्म, पिता ने कहा-'बेटा अगर तू...'

दरअसल विक्रांत मैसी ने 2018 में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कार्टून पोस्ट शेयर किया था, जिसमें श्रीराम और माता सीता फीचर थे। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भड़क उठे थे। एक्टर पर हिंदुओ की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था। अब हाल ही में विक्रांत मैसी ने अपने इस ट्वीट के लिए माफी मांगी है।

किसी का अपमान करना मेरा मकसद नहीं था- विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी ने 2018 में किये गए उस ट्वीट के लिए माफी मांगते हुए लिखा, "मैं अपने साल 2018 में किये गए ट्वीट से जुड़ी कुछ बातों के बारे में कहना चाहता हूं। मेरा इरादा कभी भी हिंदू कम्यूनिटी की भावनाओं को आहत करना या उनका अपमान करना नही था। लेकिन जैसे ही में मजाक में किये गए उस पुराने ट्वीट के बारे में सोचता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं उस वक्त कैसे कड़वी बात कही थी।

मैं उस बात को न्यूजपेपर में पब्लिश हुए कार्टून को शेयर किये बिना भी कह सकता था। मैं उसके लिए बहुत ही ज्यादा शर्मिंदा हूं और जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं, उस हर शख्स से माफी मांगना चाहता हूं। जैसा की आप सब जानते हैं कि मैं अब सभी धर्मों की आस्था और विश्वास को सम्मान करता हूं। हम सब समय के साथ बड़े होते हैं और अपनी पुरानी गलतियों पर दोबारा सोचते हैं। ये मेरी गलती थी"।

वकील के साथ विक्रांत मैसी की बातचीत हुई वायरल

विक्रांत मैसी ने खुद तो ट्वीट करके माफी मांगी ही, लेकिन इसी के साथ उनका मुंबई के एक वकील आशुतोष जे दुबे के साथ हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस ट्वीट में 12th Fail एक्टर अपने किये गए ट्वीट पर पछतावा करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में विक्रांत मैसी ने बताया था कि उनके परिवार में सब लोगों का धर्म अलग है। उनके भाई ने 17 साल की उम्र में मुस्लिम धर्म अपनाया था।

यह भी पढ़ें: 'सेट पर आते ही बनाने लगते हैं रील', बॉलीवुड पर भड़के Vikrant Massey, इस स्टार की मिसाल देकर दूसरों से कहा- शर्म करो