12th Fail की स्क्रिप्ट पढ़कर रोने लगे थे Vikrant Massey, कहा- इस कहानी में मैंने अपने आप को देखा
मिर्जापुर सीरीज से नाम कमाने वाले विक्रांत मैसी आज घर-घर में जाना माना नाम बन चुके हैं। वहीं अब उन्होंने अपने करियर में एक पायदान ऊंची छलांग लगाई है। विक्रांत इन दिनों फिल्म 12वीं फेल को लेकर चर्चा में हैं जो कि जल्द ही रिलीज होने वाली है। एक्टर ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। विक्रांत ने बताया कि क्यों उन्होंने मूवी को करने के लिए हां कहा।
स्क्रिप्ट पढ़कर रोए थे विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी का टैलेंट और विधु विनोद चोपड़ा के सिनेमाई मास्टरपीस पेश करने के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, 12वीं फेल बिना किसी शक देखने लायक फिल्म है। यह प्रोजेक्ट पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा पैदा कर रही है, और अभिनेता और फिल्म निर्माता दोनों के फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।विक्रांत ने कहा, ''जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं लगभग 15-20 मिनट तक बहुत रोया क्योंकि मैंने इतनी शानदार कहानी कभी नहीं सुनी, देखी या यहां तक कि इसके बारे में जानता भी नहीं था और मैं असल में प्रभावित हुआ था। कहीं ना कहीं इस कहानी में मैंने अपने आप को भी देखा। तो मनोज के जीवन में बहुत कुछ हुआ, उनका जीवन अद्भुत रहा है। कभी-कभी यह विश्वास करने से परे होता है कि इतनी कठिनाइयों के बावजूद भी एक आदमी इतना सब कुछ सह सकता है। इतने संघर्षों के बावजूद भी वह जीवन में सफल हुए। उन्होंने असल में मुझे बहुत प्रेरित किया है।''