आखिर क्यों विक्रांत मैसी ने Sector 36 में निभाया नेगेटिव रोल? एक्टर ने अब किया खुलासा
अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की लेटेस्ट फिल्म सेक्टर 36 (Sector 36) को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी में पहली बार विक्रांत ने नेगेटिव रोल प्ले किया है। हाल ही में जागरण संग खास बातचीत में विक्रांत ने इस राज से पर्दा उठाया है कि आखिर क्यों उन्होंने खलनायक की भूमिका के लिए हामी भरी।
दीपेश पांडेय, मुंबई डेस्क, नेटफ्लिक्स पर बीते शुक्रवार प्रदर्शित हुई फिल्म ‘सेक्टर 36’ (Sector 36) में पहली बार नकारात्मक भूमिका में दिखे विक्रांत मेस्सी (Vikrant Massey) आगामी दिनों में फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में नजर आएंगे। सिनेमा में आ रहे बदलाव, नकारात्मक किरदार निभाने आदि पर विक्रांत ने जागरण के साथ अपने जज्बात साझा किए हैं।
सिताराविहीन फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचा रही हैं
फिल्म बिरादरी का हिस्सा होने की वजह से हम तो चाहेंगे कि लोग आएं, फिल्म देखें। अच्छी बात है कि ‘स्त्री 2’, ‘मुंजा’ जैसी तथाकथित छोटे बजट की फिल्में चल रही हैं। अब खुशी इस बात की है कि कोई फिल्म छोटे या बड़े के नजरिए से नहीं देखी जा रही।
अब फिल्म को अच्छी फिल्म या बुरी फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है। यह बहुत अहम है। शायद अब लोगों को वैल्यू फार मनी सिनेमा मिल रहा है। यह बदलाव का संकेत है। उम्मीद यह भी है कि लोग ऐसी और फिल्में बनाएं, जो दर्शकों के पैसे और वक्त की वैल्यू करें।
आपको कई लोगों ने ‘सेक्टर 36’ फिल्म करने से मना भी किया था
जी, मैं ऐसी सलाह को बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं देता हूं। मैं मन की सुनने वालों में से हूं। मुझसे लोगों ने कहा कि यह फिल्म नहीं करनी चाहिए क्योंकि ‘12वीं फेल’ की कामर्शियल सफलता के बाद उस छवि पर प्रभाव पड़ सकता है। मुझे साबित करना था कि यह गलत निर्णय नहीं था।बतौर कलाकार सबसे महत्वपूर्ण है कि मुझे कहानी पर विश्वास है या नहीं।ये भी पढ़ें- Sector 36 Review: 24 से ज्यादा बच्चों की हत्या, मामा को मारकर खाया उसका मांस, मौत का खेल दिखाती है फिल्म
एक अच्छी कहानी से जुड़ना मेरे लिए ज्यादा जरूरी है। जब मैंने ‘सेक्टर 36’ की कहानी पढ़ी तो बतौर कलाकार यह मेरे लिए चुनौती थी क्योंकि ऐसा किरदार न तो मैंने टीवी पर किया है, न ही किसी वेब शो और सिनेमा में। यहां पर मौका था कि मैं अपनी कला का दूसरा पहलू भी दिखा सकूं।