Move to Jagran APP

फुल बवाल के बीच खुल गई The Sabarmati Report की एडवांस बुकिंग, विक्रांत मैसी ने शेयर किया पोस्ट

विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी हालिया फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में वो एक पत्रकार की भूमिका निभाने वाले हैं। वहीं फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों के घेरे में आ गई है। फिल्म को लेकर हिंदू मुस्लिम का मुद्दा छिड़ा हुआ है जिसपर एक्टर ने अपनी सफाई भी दी है। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी ओपन हो गई हैं।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 14 Nov 2024 06:59 PM (IST)
Hero Image
शुरू हुई साबरमती रिपोर्ट की एडवांस बुकिंग (Photo: Youtube)
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। विक्रांत मैसी अपनी नई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं जिसको लेकर पहले ही बहुत बवाल हो चुका है। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज के लिए तैयार है और विक्रांत मैसी ने फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया है।

इसी के साथ उन्होंने फिल्म की एडवांस बुकिंग की भी अनाउंसमेंट की। वहीं कमेंट्स सेक्शन में बाढ़ आ गई और लोग उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था जिसने फैंस की उत्सुकता को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

खुल गई एडवांस बुकिंग

एडवांस बुकिंग शुरू होने की घोषणा का पोस्टर शेयर करते हुए विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "कहानियों पर नहीं, कल से सच पर होगी चर्चा #TheSabarmatiReport की टिकट बुकिंग्स अब ओपन हो गई हैं! कल से सिनेमाघरों में!"

यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report: 'देवी सीता' वाले विवादित ट्वीट पर विक्रांत मैसी ने मारी पलटी, इस केस को लेकर हुई थी कंट्रोवर्सी

साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा हैं। फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन इसके निर्माता हैं।

विक्रांत मैसी ने जाहिर किया अपना डर

साबरमती रिपोर्ट की कहानी साल 2002 में घटित हुए गोधरा कांड पर आधारित है। यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है और निर्देशक धीरज सरना ने इसे उठाने की कोशिश की ये बड़ी बात है। फिल्म के प्रमोशन को लेकर विक्रांत ने कई जगह इंटरव्यू दिए जहां से उनके कई बयान वायरल हो रहे हैं। न्यूज18 शोशा से बातचीत में भी विक्रांत ने स्वीकार किया कि वह भी इस विषय पर बात करने से डर रहे थे। हालांकि, अपने डर और संदेह के बावजूद, विक्रांत का मानना ​​था कि उन लोगों की कहानी बताना महत्वपूर्ण है जिन्होंने दुखद घटना में अपनी जान गंवा दी।

जब विक्रांत मैसी से पूछा गया कि क्या उन्हें फिल्म करने को लेकर कोई संदेह है तो उन्होंने कहा, "हां,काफी हद तक। हममें से अधिकांश लोग थे। यही इस त्रासदी की प्रकृति है। 2000 के बाद के आधुनिक संदर्भ में यह एकमात्र त्रासदी है, शायद कुछ और भी, जिसका राजनीतिक अर्थ पहले से ही जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें: सलमान खान के बाद Vikrant Massey को मिली धमकी, इस वजह से निशाने पर The Sabarmati Report एक्टर