पर्दे पर अपने प्यार को हासिल करने वाले Vinod Mehra, असल जिंदगी में तीन शादी करके भी रहे अकेले
Vinod Mehra love Life पर्दे पर अपने प्यार को हासिल करने वाले अभिनेता विनोद मेहरा (Vinod Mehra) असल जिंदगी में हमेशा प्यार के लिए तरसे थे। एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी खूब जाने गए हैं। 13 फरवरी को उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको एक्टर की लव-लाइफ के बारे में बता रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vinod Mehra love Life: वादा करो जानम ना छोड़ेंगे ये दामन जमाना चाहे छूटे.... ये गाना दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा (Vinod Mehra) की फिल्म सबसे बड़ा रुपैया का है। यूं तो एक्टर ने पर्दे की कई प्रेम कहानियों में काम किया है, लेकिन असल जिंदगी रील वाली जिंदगी से बिल्कुल अलग होती है। ऐसा ही कुछ अभिनेता के साथ भी रहा।
पर्दे पर अपने प्यार को हासिल करने वाले अभिनेता विनोद मेहरा (Vinod Mehra) असल जिंदगी में हमेशा प्यार के लिए तरसे थे। एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी खूब जाने गए हैं। 13 फरवरी को उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको एक्टर की लव-लाइफ के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने उस जमाने में एक नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां की थी, मगर इसके बाद भी उन्होंने तन्हा जीवन गुजारा।
यह भी पढ़ें- Vinod Mehra: अधूरा रह गया था विनोद मेहरा का ये ख्वाब, नहीं पूरी कर पाए थे पहली निर्देशित 'गुरुदेव' की शूटिंग
अमृतसर में हुआ था विनोद मेहरा का जन्म
आइए विनोद मेहरा की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू कराते हैं। विनोद मेहरा का जन्म 13 फरवरी 1945 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। फिल्म 'रागिनी' से बाल कलाकार के रूप में करियर की शुरुआत की थी। साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'एक थी रीता' से हीरो के रूप में काम किया।
एक्टर की तीन शादियां
विनोद मेहरा ने अपने दौर में तीन शादियां कीं थी। विनोद मेहरा की पहली शादी उनकी मां ने 1974 में मीना ब्रोका (Meena Broca) से करवाई थी, लेकिन ये रिश्ता चल नहीं चला और 1978 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद एक्टर का अफेयर 80 के दशक की अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी से रहा।