Virat Kohli और Anushka Sharma के बेटे 'अकाय' को मिलेगी UK की नागरिकता? ये है बड़ा ट्विस्ट
Virat Kohli और Anushka Sharma इन दिनों लंदन में हैं। काफी समय से प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में रहीं अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बेटे अकाय को लंदन में जन्म दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि अकाय इंडिया के नागरिक कहलाएंगे या फिर UK के और क्या उनके बेटे को वहां की नागरिकता मिलेगी जानिये पूरी डिटेल्स-
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के किंग विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का परिवार अब और भी बड़ा हो गया है। बीते दिनों 15 फरवरी को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बेटे को जन्म दिया था, जिसकी खुशी इस कपल ने फैंस के साथ 21 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करके शेयर की थी। अनुष्का-विराट ने अपने बेटे का नाम 'अकाय' रखा है।
अनुष्का शर्मा के प्रेग्नेंसी की खबर काफी समय से आ रही थी, लेकिन इस कपल ने खुद इसके बारे में आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की थी। अनुष्का शर्मा ने बेटे को इंडिया में नहीं, बल्कि लंदन में जन्म दिया था।
ऐसे में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ये कहते हुए भी कपल को ट्रोल कर रहे थे कि उन्होंने ब्रिटिश नागरिकता की वजह से 'अकाय' को लंदन में जन्म दिया है और वह जन्म के बाद ब्रिटिश नागरिक कहलाएंगे। क्या सच में 'अकाय' को मिलेगी ब्रिटिश नागरिकता, पढ़िए पूरी डिटेल्स-
क्या अनुष्का-विराट के बेटे को मिलेगी UK की नागरिकता?
स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के बेटे अकाय भले ही UK में पैदा हुए हैं, लेकिन सिर्फ उस देश में पैदा होने से वहां की नागरिकता नहीं मिल जाती है। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि ब्रिटिश सिटीजनशिप हासिल करने की कंडीशन ये है कि दोनों में से एक पैरेंट ब्रिटिश का नागरिक होना चाहिए या फिर इनमें से कोई एक लंबे समय से वहां पर बसा हुआ हो।
यह भी पढ़ें: Anushka Sharma-Virat Kohli के बेटे का जन्म होते ही fraudulent हुए एक्टिव, सोशल मीडिया पर बनाए फर्जी अकाउंट
क्योंकि अनुष्का और विराट दोनों ही इंडिया के नागरिक हैं, ऐसे में 'अकाय' को शायद ब्रिटिश नागरिकता ना मिले। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि उनके माता-पिता की UK में प्रॉपर्टी है, ऐसे में 'अकाय' के पास UK का पासपोर्ट होगा, लेकिन वह इंडियन नागरिक ही कहलाएंगे।