Move to Jagran APP

Vishal Mishra Struggle: ‘ लाइन में खड़े रहने के बाद सिर्फ दो मिनट में मुझे रिजेक्ट कर दिया जाता था’

कैसे हुआ बुमरो बुमरो (रीक्रिएटेड वर्जन) और मांझा... जैसे गानों के सिंगर विशाल मिश्रा ने बुधवार को अपना नया म्यूजिक वीडियो किथे’ रिलीज किया।

By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Thu, 02 Jul 2020 03:22 PM (IST)
Hero Image
Vishal Mishra Struggle: ‘ लाइन में खड़े रहने के बाद सिर्फ दो मिनट में मुझे रिजेक्ट कर दिया जाता था’
नई दिल्ली, जेएनएन। 'कैसे हुआ' 'बुमरो बुमरो' (रीक्रिएटेड वर्जन) और 'मांझा...' जैसे गानों के सिंगर विशाल मिश्रा ने बुधवार को अपना नया म्यूजिक वीडियो 'किथे’ रिलीज किया। इसके बारे में विशाल बताते हैं कि करीब डेढ़ साल पहले गीतकार बब्बू ने इसे एक कविता के रूप में सुनाया। मुझे अच्छी लगी और मैंने इसका गाना बनाने के बारे में सोचा।

फिर विशाल ने कविता की पंक्तियों में थोड़ा फेरबदल करके पूरा गाना तैयार किया। इसमें उन्होंने सूफी संगीत का भी इस्तेमाल किया है। इस म्यूजिक वीडियो को वत्सल सेठ और उनकी पत्नी इशिता दत्ता के साथ फिल्माया गया है। विशाल आने वाले दिनों में सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत तमिल फिल्म ‘थाडम’ और कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म 'भूल भुलैया 2’ में भी कुछ गाने गाएंगे। थाड़म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोज़िट मृणाल ठाकुर नज़र आएंगी और भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के अपोज़िट जाह्नवी कपूर।

इसके अलावा वह जल्द ही कुछ भारतीय संगीत प्रेमियों का नए चेहरों से भी परिचय कराएंगे। इस बारे में बात करते हुए विशाल कहते हैं, 'पहले ऑडीशन के वक्त हजारों लोगों के पीछे लाइन में खड़े होने बाद सिर्फ दो मिनट में मुझे रिजेक्ट कर दिया जाता था। इसलिए मैं मौके मिलने के महत्व को अच्छी तरह से समझता हूं। मेरी कोशिश है कि देश में कोई भी प्रतिभा व्यर्थ न जाए। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मैं ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाओं को मौका देने की कोशिश करता हूं। मेरे लिए भगवान से मिली कला और इज्जत का यही असली सच्चा सम्मान है’।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#aapkiankhonmekuch , Wish some day I can make a song like this ❤️🙏🏽🎵✨ . #rdburman 🙏🏽 #gulzar 🙏🏽 #kishorekumar 🙏🏽 #latamangeshkar 🙏🏽 #music #heals #grateful

A post shared by Vishal Mishra (@vishalmishraofficial) on