Move to Jagran APP

Video: पल्लवी जोशी ने राफेल डील को इतनी आसानी से समझा दिया कि आप हैरान होंगे

पल्लवी आगे कहती हैं “राफेल डील भी यही हैl अब एक तो हमें फाइटर प्लेन सस्ते में मिल गए l साथ ही हमें मिसाइल मिल गए l

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sun, 19 Aug 2018 08:24 AM (IST)
Video: पल्लवी जोशी ने राफेल डील को इतनी आसानी से समझा दिया कि आप हैरान होंगे
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई l अभिनेत्री पल्लवी जोशी आजकल परदे पर तो बहुत कम नज़र आती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर कई सारे गंभीर मुद्दों पर अपनी राय देती रहती हैं l उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रही हैं कि असल में राफेल डील है क्या ?

आपको याद होगा कि किस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार की राफेल डील पर सवाल उठाते हुए सरकार पर आरोप लगाए थे जिसके बाद सरकार ने पलटवार करते हुए उन्हें देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है l पल्लवी जोशी ने जो वीडियो पोस्ट किया है वो बड़ी ही गंभीरता के साथ समझा रहीं हैं कि आख़िर राफेल डील है क्या? फिल्ममेकर और सोशल एक्टिविस्ट विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी कहती हैं – “कल हमारे सोसायटी की AGM थी l वहां सभी मुझसे पूछने लगे यह राफेल डील क्या है? तो मुझे अचानक से ख्याल आया, हमारे बिल्डिंग के कई सारे लॉक्स (ताले) को अपग्रेड करने की बात पिछले कई सालों से चल रही थीl पुराने सेक्रेटरी किसी फ्रेंच कंपनी से डील की बातें कर रहे थे, जो हमें पासवर्ड प्रोटेक्टेड लॉक्स देने वाले थे लेकिन 10 साल हो गए l उन्होंने कुछ किया ही नहीं l तो जब मैं सेक्रेटरी बनी तब मुझे पता चला कि पुराने सेक्रेटरी तो सिर्फ लॉक खरीदने की बात कर रहे थे l भई उसका क्या फायदा अगर उसके साथ डोर फोन न होंl

अब इतनी अडवांस टेक्नोलॉजी के लॉक्स खरींदेगे, तो उसके साथ उसका मेंटेनेंस और रिपेयर पर भी तो खर्चा होगा l साथ ही जैसे जैसे टेक्नोलॉजी अपग्रेड होगी, हमें उन लॉक्स को भी अपग्रेड करना होगा l अब इन सभी चीजों की कीमत प्रति लॉक्स 10 हजार रूपये से भी आगे जा रही थीl तो मैंने उसी फ़्रांस कंपनी के टॉप बॉस से बात की l मुझे पता चला की ऑन पेपर तो कोई कॉन्ट्रैक्ट है ही नहीं और पुराने सेक्रेटरी जो लॉक्स 5000 रूपये में खरीदने का दावा कर रहे थे, वो तो मैंने 4000 में ही खरीद लिए और फिर मैंने इस पूरी डील को री- निगोशिएट किया l साथ में यह शर्त भी रख दी कि लॉक्स के कुछ पार्ट्स हमारे अपने भारत में बनेंगे ताकि आगे चल कर कुछ प्रॉब्लम हो जाए तो हमें बार बार विदेश न भागना न पड़े l यह सारी डील मैंने 7000 में पक्की की l अब कहाँ उनके 10000 और कहाँ मेरे 7000 रूपये”l

पल्लवी आगे कहती हैं “राफेल डील भी यही हैl अब एक तो हमें फाइटर प्लेन सस्ते में मिल गए l साथ ही हमें मिसाइल मिल गए l जो हम भारत से ही दुश्मन देशों तक दूर दूर तक चला सकते हैंl इसके साथ साथ प्लेन के कई पार्ट्स हमारे अपने देश में बनेंगे और सबसे अहम बात इस पूरी डील ने भारत ने 12, 500 करोड़ रुपयों की बचत की है l पुराने सेक्रेटरी कल ही विदेश से लौटे और आते साथ ही झूठ-मूठ के सवाल करने लगेl तो मैंने उनसे कहा भाई साहब आप अपनी आलू की फैक्ट्री संभालिये और सोसायटी की सुरक्षा हम पर छोड़ दीजियेl इजी है नl’ पल्लवी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रेंड हो रहा है l

यह भी पढ़ें: Video: बिग बॉस 12 इस दिन से शुरू होगा, जानिये सारी डिटेल्स इस ख़बर में