Move to Jagran APP

Amitabh Bachchan के लिए इस अभिनेता ने दी अपने रोल की कुर्बानी, जानिए कैसे बिग बी को पहली फिल्म के लिए मिला चांस?

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले 5 दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। अपने 55 साल के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाले अमिताभ का हिंदी सिनेमा में एक खास मुकाम है। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि बिग बी को अपनी पहली फिल्म सात हिंदुस्तान किस एक्टर की वजह से मिली।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 16 Apr 2024 05:19 PM (IST)
Hero Image
इस तरह से अमिताभ को मिला पहली फिल्म का ऑफर (Photo Credit-X)
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा का सरताज मना जाना जाता है। अपने दमदार अभिनय और बुलंद आवाज के दम पर पिछले 55 सालों से अभिनेता के तौर पर बिग बी बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। यूं तो अमिताभ को लेकर कई सारे रोचक किस्से मौजूद हैं, लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि उनकी पहली फिल्म के लिए एक अभिनेता ने अपने रोल का बलिदान दे दिया था। 

ऐसे में आइए इस लेख में जानते हैं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी (Saat Hindustani) किस तरह से मिली और वह कौन सा एक्टर था, जिन्होंने बिग बी के लिए इस मूवी को छोड़ दिया। 

सात हिंदुस्तानी के लिए अमिताभ नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद

साल 1969 में डायरेक्टर ख्वाजा अहमद अब्बास ने निर्देशन में बनी फिल्म सात हिंदुस्तानी को रिलीज किया गया था। इस मूवी को अमिताम बच्चन की डेब्यू फिल्म के नाम से याद किया जाता है। लेकिन इस फिल्म के लिए अमिताभ मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। जिसका खुलासा अभिनेता और निर्देशक टीनू आनंद ने लहरें पॉडकॉस्ट को दिए इंटरव्यू में किया। 

टीनू ने बताया- सात हिंदुस्तानी के निर्देशक अब्बास जी हमारे काफी करीब हुआ करते थे, मैं उनके साथ ही काम किया करता था। वो जब ये मूवी बना रहे थे, तब उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम मेरे साथ फिल्म में काम करोगे, मैंने बिना देरी करते हुए हां बोल दिया। 

ये भी पढ़ें- एक डायलॉग की वजह से सेट पर डायरेक्टर से भिड़ गए थे Amitabh Bachchan, करियर छोड़ने की मिल गई थी चेतावनी

फिर मेरे पास अमिताभ बच्चन की फोटो आई, चूंकि मैं अब्बास जी के करीब था तो सबको पता था कि टीनू ही उनसे बात कर सकता। मैंने उन्हें अमिताभ की फोटो दिखाई और बताया कि ये कलकत्ता में काम करते हैं, एक्टर बनना चाहते हैं अपने पैसे ऑडिशन देने आएंगे। आप एक बार देख लीजिए। 

पहली बार में इंप्रेस हो गए थे डायरेक्टर

अपनी बात को जारी रखते हुए टीनू आनंद ने आगे बताया- अमिताभ बच्चन की तस्वीर को देखकर ख्वाजा अहमद अब्बास काफी इंप्रेस हुए और उन्हें तुरंत ऑडिशन के लिए बुलाने को कहा और इस तरह से अमिताभ बच्चन को सात हिंदुस्तानी मिली। फिल्म में मेरा जो रोल होने वाला था उसे फिर बिग बी ने निभाया। 

ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan के लिए टेढ़ी खीर बना था कादर खान का 16 पेज वाला डायलॉग, शूटिंग में छूट गए थे पसीने