Amitabh Bachchan की शादी में थे सिर्फ पांच बराती, शूटिंग के नाम पर जया संग लिए थे सात फेरे
Amitabh Bachchan Jaya Bachchan Marriage अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है। जून 2023 में दोनों ने अपनी शादी की गोल्डन जुबली मनाई थी। जंजीर के सुपरहिट होते ही दोनों ने शादी कर ली थी लेकिन दिलचस्प बात ये है कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी में कोई भी बॉलीवुड स्टार नहीं पहुंचा था सिर्फ ये पांच लोग बराती बने थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के उन कपल्स में शुमार हैं, जिनकी लव स्टोरी एक मिसाल है। 3 जून 1973 को शादी के बंधन में बंधे जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने पहली बार फिल्म 'गुड्डी' में काम किया था।
इस फिल्म में जया भादुड़ी ने जहां मुख्य किरदार निभाया था, तो वहीं बॉलीवुड के महानायक का फिल्म में एक छोटा सा रोल था। हालांकि, उस दौरान अमिताभ-जया की दोस्ती इतनी गहरी नहीं थी। ऐसा कहा जाता है कि जया बच्चन पहले से ही अमिताभ बच्चन से प्रभावित थीं, लेकिन बिग बी का रुझान जया बच्चन की तरफ 'जंजीर' की शूटिंग के दौरान बढ़ा।
जंजीर की शूटिंग खत्म होने के साथ ही साथ अमिताभ बच्चन ने ये निर्णय ले लिया था कि वह जया बच्चन को ही अपना हमसफर बनाना चाहते हैं। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लव स्टोरी जितनी दिलचस्प है, उससे ज्यादा मशहूर है उनकी शादी का किस्सा।
खूब नाम कमाने के बावजूद भी अमिताभ बच्चन की शादी में सिर्फ पांच बराती ही पहुंचे। कैसे पड़ोसियों को चकमा देकर जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने गुपचुप रचाई थी शादी, चलिए जानते हैं।
क्यों अमिताभ बच्चन की शादी में नहीं आया था कोई स्टार?
जया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन से पहले ही अपने कदम जमा चुकी थीं। उन्होंने उस समय पर अमिताभ बच्चन के साथ 'जंजीर' में काम किया था, जिस समय पर उनकी फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला देखकर कोई भी उनके साथ काम करने को तैयार नहीं था। इस फिल्म के रिलीज होने के कुछ समय बाद ही दोनों ने शादी का फैसला भी ले लिया था।यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने बॉलीवुड में तय किया 55 साल सुनहरा का सफर, दिखाई AI तस्वीरों की ये झलक
हालांकि, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का नाम इंडस्ट्री में बड़ा होने के बावजूद भी किसी भी बॉलीवुड स्टार्स को उनकी शादी में शामिल होने का मौका नहीं मिला था। इस बात का खुलासा खुद हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा 'दश द्वार से सोपान' तक में किया था।
अन्नू कपूर ने अपने शो में बताया कि जया बच्चन और अमिताभ बच्चन दोनों का परिवार ही उस समय पर चाहता था कि उनकी शादी प्राइवेट रहे, इस वजह से ही उन्होंने ज्यादा लोगों को शादी का निमंत्रण नहीं भेजा था।