14 साल की उम्र में इस फिल्म से डेब्यू करने वाले थे Anil Kapoor, रिलीज ना होने से करियर पर लगा 'ग्रहण'
अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) का नाम इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर की सूची में शुमार रहता है। फिल्मों में अपने कमाल के अभिनय के लिए अनिल काफी जाने जाते हैं। 4 दशक से ज्यादा लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने ने कई शानदार मूवीज की हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनिल की पहली (Anil Kapoor Debut Movie) फिल्म कभी भी रिलीज नहीं हो पाई थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा अभिनेताओं के बारे में जिक्र किया जाए जो लंबे अरसे से फैंस का मनोरंजन करते आ रहे हैं, तो सुपरस्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) उनमें से एक हैं। वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर अनिल हर किरदार में अपने दमदार अभिनय से जान फूंक देते हैं।
40 साल से ज्यादा लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने राम लखन (Ram-Lakhan), तेजाब, मिस्टर इंडिया और बेटा जैसी कई शानदार मूवीज में काम किया है। लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि अनिल की पहली फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई थी। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं।
नहीं रिलीज हुई थी अनिल की पहली फिल्म
फिल्मी बैकग्राउंड से नाता रखने वाले 67 वर्षीय अनिल कपूर के लिए डेब्यू की राह आसानी नहीं थी। उनके बड़े भाई बोनी कपूर इंडस्ट्री के फेमस फिल्म निर्माता हैं, लेकिन इसके बावजूद कहीं न कहीं अनिल को पहली फिल्म मिलने में काफी दिक्कत हुई।14 साल की उम्र में अनिल को एक्टिंग का मौका मिला और उस वक्त के दिग्गज एक्टर शशि कपूर की फिल्म तू पायल मैं गीत में उन्हें काम मिला। 1970 में शुरू हुई इस मूवी में उन्होंने शशि के बचपन का रोल अदा किया था। फिल्म की शूटिंग हुई, पर ये कभी भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई।
किसी कारण अनिल की डेब्यू फिल्म तू पायल मैं गीत (Tu Payal Main Geet) ठंडे बस्ते में चली गई और एक्टर लॉन्च पर ग्रहण लग गया। इस तरह से अनिल कपूर के हिंदी सिनेमा में कदम रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।