Throwback Thursday: जब सेट पर लोगों को लगा 'बापू' आ गए, बेन किंग्स्ले ने 'गांधी' के लिए की थी जमकर तैयारी
Throwback Thursday हिंदी सिनेमा में स्वतंत्रता संग्रामी सेनानियों को लेकर कई अलग-अलग फिल्में बनी हैं जिसमें अलग-अलग एक्टर्स नजर आए। साल 1982 में ब्रिटिश डायरेक्टर ने महात्मा गांधी की बायोपिक बनाई थी जिसका टाइटल गांधी था। फिल्म में बापू के किरदार में विदेशी एक्टर बेन किंग्स्ले ने खुद को ऐसा ढाला कि जब वह सेट पर आते थे तो लोग हैरान हो जाते थे। पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा-
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। महात्मा गांधी एक ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जिनको प्यार से लोग 'बापू' कहते थे। देश के नाम अपना जीवन देने वाले मोहनदास करमचंद गांधी के किस्से किताबों के साथ-साथ फिल्मी पर्दे पर भी देखने को मिले हैं।
अहिंसा परमो धर्म:' की राह पर चलने वाले महात्मा गांधी को 'लगे रहो मुन्ना भाई' से लेकर 'गांधी माय फादर' जैसी हिंदी फिल्मों में एक रिफरेंस के तौर पर दिखाया गया है।
हालांकि, ब्रिटिश डायरेक्टर ने महात्मा गांधी की पूरी जिंदगी को फिल्मी पर्दे पर उतारने का जिम्मा अपने कंधों पर लिया। साल 1982 में फिल्म 'गांधी' रिलीज हुई थी, जिसका न सिर्फ निर्देशन विदेशी डायरेक्टर ने किया, बल्कि इस फिल्म में जिस अभिनेता ने महात्मा गांधी का किरदार निभाया था, वह भी भारतीय नहीं थे।
1982 में इस डायरेक्टर ने बनाई थी फिल्म 'गांधी'
आपको बता दें कि 'बापू' की जिंदगी पर बनी फिल्म गांधी ब्रिटिश डायरेक्टर रिचर्ड एटनबर्ग की 20 सालों की जिद का नतीजा था। 26 नवंबर 1980 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी और सात महीनो की लगातार मेहनत के बाद 10 मई 1981 में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई थी।
यह भी पढ़ें: जब Akshay Kumar के लिए सिरदर्द बन गया था ये फोटो, कहीं नहीं मिलता था काम, देखते ही हो जाते थे रिजेक्ट
महात्मा गांधी पर बेस्ड इस फिल्म को 30 नवंबर 1982 को भारत में और 3 दिसंबर 1982 में मूवी को यूनाइटेड किंगडम में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को उस दौर में बनाने में तकरीबन 18 करोड़ रुपए का खर्चा आया था। 'गांधी' मूवी ने उस समय पर 127 मिलियन का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था।