कपिल को मिल गये रणवीर, अब कौन बनेगा मिताली राज, जल्दी से बताइये और...
अगर एक अनुमान लगाएं तो कद-काठी में आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा , श्रद्धा कपूर या तापसी पन्नू फिट बैठती हैं। और चेहरे से चित्रांगदा सिंह।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 02 Oct 2017 12:39 PM (IST)
मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली दोराई राज के जीवन पर भी अब फिल्म बनेगी। घोषणा हो गई है और तलाश भी कि बड़े परदे पर मिताली का किरदार कौन निभाएगा।
बता दें कि मंगलवार को इस बात की खबर आई कि वाईकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मिताली पर बनने वाली बायोपिक के राइट्स ले लिए हैं। इस मौके पर मिताली ने एक बयान भी जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो इस बात से बेहद ख़ुश हैं। उम्मीद है कि इस फिल्म के आने के बाद काफ़ी संख्या में लड़कियां क्रिकेट जैसे खेल को अपने करियर के रूप में अपनाएंगी। महिला क्रिकेट में रन मशीन कही जाने वाली मिताली पूरी दुनिया में एकलौती ऐसी महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होने एक दिवसीय क्रिकेट में 6000 रनों के आंकड़े को पार किया है। लगातार सात बार अर्धशतक बना चुकी मिताली ने पिछले दिनों हुए महिला विश्वकप में देश का नेतृत्व किया था। उन्होंने पद्मश्री के अलावा अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुका है।यह भी पढ़ें:लोग करते रहे इंतज़ार, बस इस कारण कटरीना नहीं आईं बाहर
मिताली पर फिल्म बनाये जाने को लेकर अभी बाकी डिटेल सामने नहीं आये हैं और इस कारण अब सबके दिमाग़ में ये बात चल रही है कि आखिरी बड़े परदे पर मिताली कौन बनेगा। अगर एक अनुमान लगाएं तो कद-काठी में आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा , श्रद्धा कपूर या तापसी पन्नू फिट बैठती हैं और चेहरे से चित्रांगदा सिंह। वैसे श्रद्धा इन दिनों बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक फिल्म कर रही हैं जबकि सानिया मिर्ज़ा को लेकर परिणीति का नाम कई बार सामने आया है। प्रियंका चोपड़ा ने मुक्केबाज़ मेरी कॉम के जीवन पर बनी फिल्म कर चुकी हैं। बॉलीवुड में स्पोर्ट्स पर बनने वाली फ़िल्मों में अब एक और नाम शुमार हो गया है। पिछले लंबे समय से बॉलीवुड की पिच पर इस ख़बर को लेकर अटकलों की गुगली फेंकी जा रही थी कि भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की प्लानिंग की जा रही है और कुछ एक्टर्स इसमें भारतीय टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव का रोल झटकने के लिए फ़ील्डिंग लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Newton's Law: न्यूटन ने मारी ऑस्कर में एंट्री और प्रियंका के मन में मायूसी की घंटी बता दें कि अभी हाल ही में 1983 में भारत के वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर फिल्म बनाने जाने की घोषणा हुई है। कबीर खान के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह टीम इंडिया के तब के कप्तान कपिल देव का किरदार निभाएंगे।