Zeenat Aman की लापरवाही पर फिरोज खान ने काट ली थी फीस, एक्ट्रेस को एक गलती पर देनी पड़ी पैसों की 'कुर्बानी'
70 के दशक में एक्ट्रेस जीनत अमान का नाम फिल्म दुनिया में काफी रोशन हो रहा था। हर फिल्ममेकर उन्हें अपनी फिल्म में रखना चाहता था। दिवंगत अभिनेता और निर्देशक फिरोज खान ने भी Zeenat Aman को लेकर फिल्म बनाने की प्लानिंग की। जैसे तैसे वह फिरोज की मूवी के लिए राजी हुईं लेकिन बाद में ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने अदाकारा की फीस को काट लिया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जीनत अमान हिंदी सिनेमा की वो अदाकारा हैं, जो अपने दौर में हिट फिल्मों के लिए पक्की गारंटी मानी जाती थीं। 70 के दशक में जीनत ने बतौर अभिनेत्री एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगा दी, जो सिलसिला करीब 80 के दशक तक जारी रहा।
हर फिल्ममेकर्स जीनत अमान (Zeenat Aman) को अपनी फिल्म में रखना चाहता था। यहां तक की अभिनेता और निर्देशक रहे फिरोज खान (Firoz Khan) भी उनके साथ फिल्म बनाने की तैयारी में थे। फिल्म का नाम था कुर्बानी (Qurbaani)। लेकिन इस किस तरह से जीनत ने उनकी इस मूवी ऑफर को पहले ठुकराया और फिर बाद में वह इसके लिए राजी हुईं। आइए हिट फिल्में, सुपरहिट किस्से में कुर्बानी से जुड़ा ये वाकया जानते हैं।
जीनत ने ठुकराया था कुर्बानी का ऑफर
1980 में फिल्म फिरोज खान के निर्देशन में बनी फिल्म कुर्बानी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर आपने कई सारे तथ्य पर पहले भी बहुत कुछ सुना होगा, लेकिन जीनत अमान को ये फिल्म कैसे मिली इसके पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है।
कुछ समय पहले जीनत अमान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर फिरोज खान और कुर्बानी को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया- कुर्बानी के लिए मेरे पास फिरोज जी का कॉल आया और उन्होंने मुझे इसके बारे में बताया। लेकिन इस फिल्म के ऑफर को मैंने मना कर दिया, क्योंकि मुझे कुछ खास समझ नहीं। मेरी तरफ से नो सुनकर फिरोज गुस्से में थिलमिला गए और मुझे बुरा-भला बोलने लगे।
लेकिन कुछ महीने बाद उनका मेरा पास दोबारा कॉल आया और उन्होंने मुझसे कहा कि कुर्बानी के लिए आप मना मत करो क्योंकि ये लीड एक्ट्रेस का सवाल है। उनकी बात को सुनकर मैंने अपना विचार बदल दिया और इस मूवी के लिए राजी हो गई। ये भी पढ़ें- शादीशुदा होने के बावजूद इस एक्टर को डेट कर रही थीं Zeenat Aman, सालों बाद अभिनेता ने किया खुलासा