Move to Jagran APP

एक दिन में आधा दर्जन फिल्मों की शूटिंग करते थे Govinda, 70 मूवीज साइन करने का बनाया रिकॉर्ड

राजनीति में दोबारा से एंट्री लेने की वजह से गोविंदा का नाम इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों की सूची में उनका नाम हमेशा शामिल रहता है। लेकिन क्या आपको इस बात की भनक है कि बतौर कलाकार वह एक दिन करीब आधा दर्जन फिल्मों की शूटिंग किया करते थे। आइए एक्टर से जुड़ा ये किस्सा जानते हैं।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sat, 30 Mar 2024 09:06 PM (IST)
Hero Image
गोविंदा से संबंधित ये किस्सा है मजेदार (Photo Credit-Jagran)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के उन कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए, जो 90 के दशक में बड़े पर्दे पर अपनी धाक जमाए हुए रहते थे तो गोविंदा (Govinda) उसमें जरूर शामिल होंगे। बॉलीवुड के हीरो नंबर का नाम इस समय राजनीति में वापसी को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। 

लेकिन गोविंदा को लेकर एक ऐसा किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर यकीनन तौर पर आपको हैरानी होगी। बात उस समय की है जब अभिनेता एक साथ 70 फिल्मों का साइन कर लिया था।

दिनभर फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते थे गोविंदा

फिल्मी करियर के अलावा गोविंदा की निजी जिंदगी की काफी रोचक रही है। लेकिन एक सफल एक्टर के आधार पर उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। एक मेहनती कलाकार के तौर पर एक समय में वह दर्जन मूवीज की शूटिंग किया करते थे। 

दरअसल साल साल 1987 में गोविंदा ने आईटीएमबी शो एक इंटरव्यू दिया था। उस दौरान कुली नंबर कलाकार ने बताया था- मैं दिनभर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहता हूं। आधी-आधी रात पर मेरा घर पहुंचना हो पाता है। करीब 4-5 फिल्में की शूटिंग और रिकॉर्डिंग को मैं एक ही दिन में निपटाता हूं। 

साइन कर डाली थीं 70 फिल्में

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए गोविंदा ने कहा- मैंने एक साथ करीब 70 फिल्मों को साइन किया। उनमें से कुछ फिल्में अपने आप ठंडे बस्ते में चली गईं और कुछ को बिजी डेट्स की वजह से मैंने ही छोड़ दिया। मालूम हो अब तक हिंदी सिनेमा का कोई कलाकार गोविंदा की तरह ये कारनामा नहीं कर पाया है, जो एक साथ 70 फिल्मों का साइन कर ले। 

राजनीति में गोविंदा की वापसी

लंबे वक्त के बाद गोविंदा ने एक बार फिर से सियासी गलियारे में एंट्री ले ली है। हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई में गोविंदा ने शिवसेना राजनीतिक दल का दामन थामा है। माना ये भी जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में गोविंदा चुनावी दंगल में उतर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha 2024: 5 साल सांसद रहने के बाद की थी सियासत से तौबा, अब शिवसेना के साथ आजमाएंगे राजनीति में किस्मत