कभी जूनियर आर्टिस्ट होते थे Nawazuddin Siddiqui, जानें- कैसे मिलता है ये काम और करनी होती है क्या तैयारी?
फिल्मों और टीवी सीरियल्स में हीरो और हीरोइन के अलावा अक्सर बाकी कलाकार नजरअंदाज हो जाते हैं। ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने Junior Artist बनकर करियर की शुरुआत की और आज बड़ी-बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं। जूनियर आर्टिस्ट का काम देखने में जितना सरल लगता है असल में उनकी कास्टिंग उतनी आसान नहीं होती। चलिये जानते हैं कि आखिर जूनियर आर्टिस्ट कैसे बना जा सकता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों में हम अक्सर हीरो और हीरोइन को डांस करते या कोई स्टंट सीन परफॉर्म करते देखते हैं। कभी कोर्ट रूम में बैठा व्यक्ति, तो कभी हीरो की बाइक पर बैठा कोई व्यक्ति। शादी के सीन में सजे धजे नजर आते बाराती हों या हीरोइन की सहेली के ग्रुप में कुछ लड़कियां, फिल्मों में इस तरह के छोटे रोल निभाने वाले बहुत से कलाकार होते हैं, जिन्हें जूनियर आर्टिस्ट के नाम से जाना जाता है।
जूनियर आर्टिस्ट बनकर इन सितारों ने की शुरुआत
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जो कभी जूनियर आर्टिस्ट का काम किया करते थे और आज करोड़ों में कमा रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'सरफरोश' जैसी फिल्मों में छोटे रोल से शुरुआत की थी। इसी तरह कभी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बैकग्राउंड डांसर हुआ करते थे। उन्होंने 'ताल' में बैकग्राउंड डांसर का काम किया है।
किसी भी सीन का अहम हिस्सा होते हैं जूनियर आर्टिस्ट
किसी भी फिल्म को हिट बनाने में स्टोरी का बहुत योगदान होता है। उसी तरह किसी भी सीन को पूरा करने में जूनियर आर्टिस्ट की प्रेजेंस भी जरूरी होती है। फिल्मों की तरह ही टीवी शो में भी जूनियर आर्टिस्ट की जरूरत सीन के अनुसार काफी होती है। आउटडोर शूटिंग में या किसी गाने या भीड़ वाले सीन का अहम हिस्सा होते हैं। जूनियर आर्टिस्ट के रोल की कई वैरायटी होती है। वहीं, इन जूनियर आर्टिस्ट का काम भी एक दूसरे से अलग होता है। मगर सवाल ये है कि जूनियर आर्टिस्ट बनते कैसे हैं। इन्हें काम कौन देता है। तो चलिए हम बताते हैं आपको जूनियर आर्टिस्ट से जुड़ी कुछ बातें।