Madhubala ने महज 17 साल की उम्र में बडे़ पर्दे पर निभाई ऐसी भूमिका, जानिए भारत की पहली Adult फिल्म कौन सी थी?
Bollywood First Adult Movie मधुबाला हिंदी सिनेमा की वो अदाकारा थीं जो अपनी बेबाक खूबसूरती के लिए काफी जानी जाती हैं। बेशक आज मधुबाला हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी सुपरहिट फिल्मों के किस्से खत्म होने का नाम नहीं लेते। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मधुबाला वो अदाकारा हैं जो भारत की पहली एडल्ट फिल्म का हिस्सा बनी थीं। आइए उस एडल्ट फिल्म का नाम जानते हैं।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 15 Feb 2024 08:50 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Madhubala First Bollywood Adult Movie: 19वीं सदी में एक तरफ भारत देश की आजादी के लिए आंदोलन का दौर जारी था। दूसरी तरफ हिंदी सिनेमा अपनी जड़ें मजबूत करते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था। ब्रिटिश शासन काल में साल 1918 में इंडियन सिनेमैटोग्राफ एक्ट अस्तित्व में आया, जिसमें 31 साल के बाद आजाद भारत में 1949 में संशोधन किए, मौजूदा समय में इसे चलचित्र अधिनियम 1952 के नाम भी जाना जाता है।
इसके साथ ही सेंसर बोर्ड सीमित का भी गठन भी किया गया, जिसका काम फिल्मों को उसके कंटेंट के हिसाब से प्रमाण पत्र जारी करना है। आज के दौर में सेंसर बोर्ड की तरफ से एनिमल जैसी A सर्टिफिकेट हासिल करने वाली फिल्मों के लिए ये सीबीएफसी (CBFC) सर्टिफिकेशन प्रक्रिया आम बात हो गई है। लेकिन 1950 के दौर में ए सर्टिफिकेट यानी एडल्ट ओनली (Adult Only) प्रमाणपत्र पाने वाली फिल्मों को बेहद अलग नजरिए से देखा जाता था। ऐसे में आज हम आपको भारत की पहली एडल्ट फिल्म के बारें में जानकारी देने जा रहे हैं।
जानिए बॉलीवुड की पहली एडल्ट फिल्म कौन सी थी
एडल्ट शब्द सुनते ही अश्लील और डबल मीनिंग जैसे सवाल जेहन में उमड़ने लगते हैं। हालांकि गुजरे जमाने में इसको लेकर सेंसर बोर्ड की तरफ से कुछ अलग ही मापदंड प्रक्रिया थी। गौर करें भारत की पहली एडल्ट फिल्म के बारे में, जिसे सीबीएफसी की ओर ए सर्टिफिकेट दिया गया था तो वह मूवी साल 1950 में आई निर्देशक के.बी.लाल की फिल्म हंसते आंसू (Hanste Aansoo) थी।इस मूवी में मधुबाला, मोतीलाल, गोप और मनोरमा जैसे कलाकार मौजूद थे। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म की कहानी और टाइटल पर आपत्ति जताई। हंसते आंसू एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे डबल मीनिंग शीर्षक और बोल्ड कंटेंट का हवाला देते हुए सेंसर बोर्ड ने एडल्ट ओनली यानी ए सर्टिफिकेट (A Certificate) दिया। इसको लेकर सीबीएफसी की काफी आलोचना हुई। इस तरह से हंसते आंसू बॉलीवुड की पहली एडल्ट फिल्म बनी।
ये भी पढ़ें- Bollywood 1st Sequel Movie: डॉन या धूम नहीं! ये थी बॉलीवुड की पहली सीक्वल फिल्म, जानें कब शुरू हुआ ट्रेंड?