प्रियंका चोपड़ा को मिली आमिर खान की 'बेटी', जीवन के संघर्ष की सच्ची कहानी
प्रियंका चोपड़ा की दूसरी फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित होगी।
ये फिल्म आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 'माय लिटिल इपिफनी' नाम की एक किताब लिखी थीl आयशा चौधरी को जन्म से ही immune deficiency disorder (रोग प्रतिरोधी क्षमता में कमी) था, जिसके बारे में 13 साल की उम्र में ख़ुलासा हुआ l लेकिन इसके बावजूद आयशा ने जीवन से संघर्ष की ठानी l उन्होंने मोटिवेशनल स्पीकर बन का कर कई लोगों के निराशा से बाहर निकलने का रास्ता बताया और इसके लिए अपने जीवन के संघर्ष को आगे रखा l सिर्फ़ 18 साल की उम्र में 24 जनवरी 2015 को उनका निधन हो गया l
बता दें कि प्रियंका की वापसी वाली फिल्म भारत को अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट कर रहे हैं और अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस करेंगे l फिल्म भारत एक मेच्योर लव स्टोरी है और कहा जा रहा है कि प्रियंका का रोल इस फिल्म में बेहद अहम् होगा। सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर अगले साल ईद में फिल्म भारत लेकर आने वाले हैं। फिल्म में प्रियंका अकेली हीरोइन नहीं होंगी l फिल्म के लिए दिशा पटानी को भी साइन किया गया है l प्रियंका और सलमान ने अब तक मुझसे शादी करोगे , सलाम-ए-इश्क़ और गॉड तुस्सी ग्रेट हो में साथ काम किया है। अली के साथ उनकी 'गुंडे' भी हिट रही है। भारत, अब उनके स्टैण्डर्ड के हिसाब से भी बेहतर फिल्म होगी। 'भारत', कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर ' का भारतीय संस्करण है।Yes, @priyankachopra & @juniorbachchan will star in #MargaritaWithAStraw director Sonali Bose's next film inspired by a true story. They will be playing the role of a parents to a daughter born with an immune deficiency disorder. Produced by @RonnieScrewvala & Sidharth Roy Kapur! pic.twitter.com/q3hdUJhLYS
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) May 14, 2018