करियर की चोटी पर Rajesh Khanna ने उठाया था इतना बड़ा रिस्क, सुपरहिट फिल्म से निर्देशक बन गये ऋतिक रोशन के नाना
राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म की कहानी एक ऐसे पति पर आधारित थी जिसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक हो जाता है और यह शक उसकी जिंदगी में बर्बादी लेकर आता है। फिल्म का क्लाइमैक्स काफी इमोशनल था। इसका संगीत हिट रहा था। जय जय शिव शंकर गीत आज भी सुना जाता है। जिंदगी के सफर में गीत फिलॉस्फी से कम नहीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में सत्तर का दौर एक्शन के साथ इमोशनल फिल्मों के लिए पहचाना जाता है। मन में चल रही हलचल को भावों के जरिए चेहरे पर उकेरने में अगर कोई कलाकार उस वक्त माहिर माना जाता था तो वे थे राजेश खन्ना।
जब भी किसी फिल्ममेकर के पास ऐसी कोई कहानी होती थी, जिसमें भावनाओं का सैलाब हो तो याद आते थे काका। 1974 में आई आप की कसम कुछ इसी मिजाज की फिल्म थी, इसलिए इस मूवी के साथ निर्देशक बनने निकले निर्माता जे ओम प्रकाश को राजेश खन्ना की याद आई।
बतौर निर्देशक पहली फिल्म के लिए उन्होंने उस इंसान पर भरोसा जताया, जिसे कुछ साल पहले यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स फिल्मफेयर टैलेंट कॉन्टेस्ट के जरिए सिलेक्ट किया था।
बॉक्स ऑफिस पर सफल रही आप की कसम
इस फिल्म का मुख्य पात्र कमल ग्रे शेड्स लिये हुए था, इसलिए राजेश थोड़ा हिचक रहे थे, मगर जे ओम प्रकाश ने उन्हें समझाया कि अगर इस किरदार को कोई निभा सकता है तो सिर्फ काका। आखिरकार, आपकी कसम में राजेश खन्ना की एंट्री हुई और फिल्म का सफर शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें: क्यों Manna Dey खुद को राजेश खन्ना का मानते थे कर्जदार? सुरैया के साथ चमकी थी सिंगर की किस्मत
आप की कसम एक ऐसे पति की कहानी है, जिसे अपनी पत्नी और दोस्त के बीच नाजायज रिश्ते का शक हो जाता है और ये शक उसकी जिंदगी तबाह कर देता है। राजेश ने शक्की पति का रोल निभाया था। मुमताज पत्नी के किरदार में थीं, वहीं दोस्त के किरदार में संजीव कुमार थे।
आप की कसम भले ही अपने समय से आगे की फिल्म नहीं थी, मगर उस दौर के हिसाब से बोल्ड और जरूरी फिल्म थी। जे ओम प्रकाश निर्देशित आप की कसम बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।