रणबीर कपूर का ख़ुलासा: कपूर खानदान में कब कौन हुआ फेल, कब हुआ पास
रणबीर कपूर ने अपने स्कूल के दिनों को याद कर इस कार्यक्रम में मौजूद कई विद्यार्थियों से पढ़ाई को लेकर बातचीत की। साथ ही ये भी बताया कि वो स्कूल के दिनों में कितने शरारती थे।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sun, 23 Jul 2017 08:34 AM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई।(Exclusive) रणबीर कपूर ने दावा किया है कि उनके कपूर खानदान में वो सबसे पढ़े लिखे हैं और दादा से लेकर पिता तक सब एक-एक बार फेल हो चुके हैं।
दरअसल रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जग्गा जासूस का प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म को बच्चों को देखने लायक फिल्म बताया जा रहा है और इस कारण रणबीर हाल ही में मुंबई के एक स्कूल में जा कर फिल्म का खूब प्रमोशन किया और अपने परिवार की पढाई का कच्चा-चिट्ठा खोल दिया। रणबीर ने बताया " मेरे पिता ऋषि कपूर 10वीं में फेल हो गए थे। मेरे चाचा रणधीर कपूर 9वीं में पास नहीं हो पाए थे और दादा जी राज कपूर भी 6वीं में फेल हो गए। मैं मेरे परिवार में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा व्यक्ति हूं। जब मैंने 10 बोर्ड की परीक्षा दी तब मुझे 56.3 प्रतिशत अंक मिले थे। और जो मेरे पांच पसंदीदा विषय थे, उसमें तो मुझे 60 प्रतिशत से भी अधिक नंबर मिले।"यह भी पढ़ें:मुंबई में पैदा हुए रणबीर कपूर मराठी में हमेशा फेल होते थे
इस मौके पर रणबीर कपूर ने अपने स्कूल के दिनों को याद कर इस कार्यक्रम में मौजूद कई विद्यार्थियों से पढ़ाई को लेकर बातचीत की। साथ ही ये भी बताया कि वो स्कूल के दिनों में कितने शरारती थे।