फिल्म 83 का ऐलान, सितारों की नगरी में सजी क्रिकेट सितारों की महफ़िल
कपिल देव ने इस दौरान स्वीकारा कि 1983 की टीम को हैंडल करना आसान नहीं था और उन्हें पता है कि इन किरदारों के लिए कलाकारों को ढूँढना भी कम मुश्किल काम होगा।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 29 Sep 2017 12:33 PM (IST)
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। साल 1983 में क्रिकेट का विश्व कप जीतने वाले सितारे आज मुंबई में मौजूद थे। साथ थे रणवीर सिंह। कनेक्शन था '83' का। दरअसल कबीर खान ने विश्व कप जीतने की उस कहानी पर फिल्म बनाने का फैसला किया है।
फिल्म 83 के नाम की आज मुंबई घोषणा की गई। रणवीर सिंह फिल्म ने कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं जो उस समय विश्व विजेता बनने वाली टीम के कप्तान थे। समारोह के दौरान रणवीर सिंह ने इन सभी का स्वागत किया और टीम इंडिया के सारे खिलाड़ियों ने अपने अपने मोमेंट्स शेयर किये। रणवीर सिंह ने लांचिंग के दौरान कहा कि यह उनके लिए काफी खास मौक़ा है। वह काफी नर्वस हैं और उन्हें काफी चिंता हो रही है कि वह इस महान खिलाड़ी का किरदार किस तरह निभा पाएंगे।
कपिल देव ने इस दौरान कहा कि यह हमारे लिए भी ख़ास फिल्म होगी ,फिल्म के कुछ पल देख कर लोग हंसेंगे और हम भी। कुछ पर शर्म भी आएगी लेकिन ये ख़ास मौका है। कपिल देव ने यह स्पष्ट किया है कि यह फिल्म उनकी बायोपिक नहीं है, बल्कि पूरी इंडियन टीम की कहानी होगी. कपिल देव ने इस दौरान स्वीकारा कि 1983 की टीम को हैंडल करना आसान नहीं था और उन्हें पता है कि इन किरदारों के लिए कलाकारों को ढूँढना भी कम मुश्किल काम होगा। इस फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशंस पर की जायेगी।यह भी पढ़ें:कपिल को मिल गये रणवीर, अब कौन बनेगा मिताली राज , जल्दी से बताइये और...
कबीर खान ने इस मौके पर बताया कि जैसे ही उनके हाथ में स्क्रिप्ट आई थी उनके दिमाग में सिर्फ रणवीर का ही नाम आया था। कबीर ने अपनी यादें शेयर करते हुए कहा कि जब वह यंग स्कूलबॉय थे, तो वह क्रिकेट देखा करते थे और उन्हें वह दिन याद है जब कपिल की कप्तानी में टीम को जीत हासिल हुई थी। एक फिल्ममेकर के लिए यह शानदार स्टोरी है। कबीर ने कहा है कि उनकी कोशिश होगी कि वह भी उसी पैशन के साथ इस स्क्रिप्ट पर काम करें और इस कहानी के साथ न्याय करें। रणवीर सिंह ने कहा कि इस फिल्म को दर्शक क्रिकेट फिल्म की तरह न देखें, बल्कि यह एक ह्यूमन स्टोरी है। जब उन्हें यह फिल्म ऑफ़र हुई थी, वह काफी उत्साहित थे। उन्होंने कहा कि मेरा जन्म उस दौर में हुआ था जब क्रिकेट खेलना एक बड़ी बात थी। जब कबीर ने मुझे फिल्म के बारे में बताया. तो मैंने मन में कहा चलो फाइनली मुझे यह फिल्म मिली।यह भी पढ़ें:Box Office: बढ़ती ही जा रही है न्यूटन की कमाई , ये ऑस्कर का असर है क्या इस मौके पर रणवीर सिंह ने श्रीकांत के साथ खूब ठुमके भी लगाये। समारोह में मोहिंदर अमरनाथ, सुनील गावस्कर, कीर्ति आज़ाद, यशपाल शर्मा, श्रीकांत, रॉजर बिन्नी, बलविंदर सिंह संधू, संदीप पाटिल, सैयद किरमानी, मदन लाल, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, सुनील वाल्सन भी मौजूद थे।