'घरवालों ने मार-मार के बनाया एक्ट्रेस,' दिलचस्प है Rekha के फिल्मों में डेब्यू की कहानी
हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो रेखा उस लिस्ट में टॉप पर रहेंगी। अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक मूवी करने वालीं रेखा असल जिंदगी में कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। ऐसे में आइए इस लेख में ये जानते हैं कि आखिर कैसे वह फिल्मी में दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हुईं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 5 दशक के लंबे फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक मूवी के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वालीं अदाकारा रेखा (Rekha) को भला कौन नहीं जानता। वेटरन एक्ट्रेस के तौर पर रेखा फैंस के दिलों पर राज करती हैं। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी की है कि वह कभी भी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं।
ऐसा क्या हुआ जो रेखा फिल्मों में काम करने के लिए राजी हुईं और कैसे उन्हें अपनी पहली फिल्म मिली। इन सब मामले से जुड़े रोचक किस्सों पर आइए इस लेख में जिक्र करते हैं।
रेखा नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस
जहां एक तरफ नगरिस और शर्मिला टैगोर जैसे कई दिग्गज अदाकारों की शानदार अदाकारी देख उस दौर में ज्यादा लड़कियां फिल्मों में हीरोइन बनने का सपना देखती थीं, वहीं दूसरी ओर स्टार किड होने के बावजूद रेखा एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। दिग्गज अभिनेता रहे जेमिनी गणेशन की बेटी रेखा को फिल्मों में काम करना पसंद नहीं था।
इस बात का खुलासा साल 1996 में रेखा ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने कहा- मैं कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती। ये तो मेरे परिवार वालों की इच्छा थी। उन्होंने मुझे मार-मार के फिल्मों के लिए राजी किया और सेट पर शूटिंग के लिए भेजा।
मेरी ये बिल्कुल भी तमन्ना नहीं थी कि मैं एक सुपरस्टार की बेटी हूं और मुझे भी इसी फील्ड में जाना है। ऐसे में जबरदस्ती मुझे फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया गया। सच बताऊं तो करियर के शुरुआती 7-8 साल तक फिल्मों में काम करने में मेरा मन बिल्कुल भी नहीं लगता था।