Throwback Thursday: BR Chopra के घर पर हुए एक हादसे ने बदल दी थी जिंदगी, बंबई आकर 'महाभारत' बनाई और रचा इतिहास
BR Chopra ने अपने शो महाभारत से टेलीविजन पर इतिहास रच दिया था। रामायण के अलावा टेलीविजन पर अगर लोग किसी शो को चाव से देखते थे तो वह थी बी आर चोपड़ा की महाभारत। हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखने वाले निर्माता-निर्देशक ने इंडिया आने से पहले काफी दुख भी झेला खुद उन्होंने बताया था कि आजादी से पहले उनके घर लाहौर में क्या हादसा हुआ था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी आर चोपड़ा मनोरंजन इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम, जिन्हें लोग उनके काम की वजह से कई-कई सालों तक याद रखेंगे। फिल्ममेकर बी आर चोपड़ा ने हिंदी दर्शकों को 'महाभारत' जैसा सफल शो दिया।
आज भी भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज से लेकर अर्जुन, युधिष्ठिर, भीष्म पितामह हर किरदार की छाप दर्शकों के दिलों में छपी हुई है। कितनी बार भी 'महाभारत' टीवी पर आ जाए, लेकिन भारतीय दर्शकों का दिल इसे बार-बार देखने को करता है।
हालांकि, अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखने वाले दिग्गज निर्माता-निर्देशक बी आर चोपड़ा की आजादी से पहले जिंदगी काफी मुश्किल भरी रही।
उन्होंने खुद एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह से उनके लाहौर के घर पर आजादी से 14 दिन पहले अटैक हुआ था। आज थ्रोबैक थर्सडे में हम बीआर चोपड़ा से जुड़े इस किस्से को बताने जा रहे हैं।
1 अगस्त को बीआर चोपड़ा के लाहौर के घर पर हुआ था अटैक
बीआर चोपड़ा (BR Chopra) ने दूर्दाशन पर प्रसारित हुए 'समय के साक्षी' टीवी सीरीज को दिए एक बहुत पुराने इंटरव्यू में बताया था कि भारत को आजादी मिलने से पहले उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत बुरे दिन देखें हैं।यह भी पढ़ें: शूटिंग देखने गई इस एक्ट्रेस को अचानक मिली थी Mahabharat, बिना स्क्रीन टेस्ट शो में मिला था पॉपुलर कैरेक्टर दर्पण वीडियो Youtube चैनल ने बीआर चोपड़ा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जब निर्माता से ये पूछा गया कि 1947 के 15 अगस्त का दिन उन्हें याद है, तो उन्होंने तुरंत कहा,
"बहुत अच्छे से याद है, क्योंकि मैं लाहौर से तो 2 अगस्त को निकला था, लेकिन उससे पहले 1 अगस्त को मेरे घर पर अटैक हुआ था। 500-700 आदमी जिन्होंने अपना मुंह बांधा हुआ था। उस वक्त बच्चों को लेकर मेरी पत्नी को भाग गयीं, क्योंकि मकान हमारा लाहौर के मेन महौल्ले में था, पुलिस आ गयी टाइम पर और फायरिंग हुई, जिसके बाद वो भाग गए और हम बच गए, लेकिन मैंने अगले ही दिन लाहौर छोड़ दिया"।