बॉलीवुड को अब मिलेगा ये हसीन चेहरा, पहली ही फिल्म सीरियल किसर के साथ
ये फिल्म साल 2012 में आई क्राइम थ्रिलर फिल्म द बॉडी का आधिकारिक हिंदी रीमेक होगी l फिल्म में ऋषि कपूर भी अहम् रोल में हैं l
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 31 May 2018 11:45 AM (IST)
मुंबई l दक्षिण भारतीय फिल्मों के हसीन चेहरे हमेशा से ही बॉलीवुड वालों की पहली पसंद रहे हैं l कुछ हिट हुए, कुछ सुपरहिट और कुछ आये-गए l सिलसिला जारी है और उसमें एक नाम जुड़ गया है – वेधिका कुमार का l
पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि इमरान हाशमी जल्द ही एक फिल्म में काम करने वाले हैं l सुनीर क्षेत्रपाल ने पिछले दिनों इमरान को लेकर एक फिल्म की घोषणा की थी l इस फिल्म से दक्षिण के निर्देशक जीतू जोसफ़ बॉलीवुड में एंट्री ले रहे हैं l ये फिल्म साल 2012 में आई क्राइम थ्रिलर फिल्म द बॉडी का आधिकारिक हिंदी रीमेक होगी l द बॉडी को इंग्लिश लैंग्वेज में रिलीज़ करने के लिए ये नाम दिया गया था जबकि ये फिल्म असल में स्पेनिश है और इसका नाम EL Cuerpo है l बताया जा रहा है कि हिंदी में भी द बॉडी ही टेनटेटिव टाइटल होगा l
आपको बता दें कि सोभिता धूलिपाला को पहले ही इस फिल्म में कास्ट किया जा चुका है और ये वेधिका के रूप में दूसरी एंट्री है l फिल्म में ऋषि कपूर भी अहम् रोल में हैं l इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने मुंबई में शुरू हुई है और अब अगले हफ़्ते मारीशस में भी शूट होगा l अब बात साऊथ इंडियन फिल्मों के ख़ूबसूरत चेहरे की l दक्षिण की चारों भाषाओँ में काम कर चुकी वेधिका मुंबई के किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टीटयूट की स्टूडेंट रह चुकी है l
साल 2013 में आई तेलुगु फिल्म परदेसी में अन्गाम्मा का बेहतरीन रोल निभा कर फेमस हुई वेधिका कुमार की उसी साल आई फिल्म श्रृंगारवेलन ने बॉक्स ऑफ़िस पर धूम मचाई थी l साल 2006 में अपना करियर शुरू करने वाली वेधिका ने अब तक 20 से अधिक फिल्मों में काम किया है l वेधिका ने कई सारे अवॉर्ड भी जीते हैं l
इस फिल्म में कास्ट किये जाने के बाद वेधिका ने कहा कि काफ़ी समय से वो सही फिल्म का इंतज़ार कर रही थीं ताकि हिंदी फिल्मों में काम कर सकें l इमरान हाशमी बहुत भी बेहतरीन एक्टर हैं और उनके साथ काम करने को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं l द बॉडी में वेधिका का किरदार एक युवा कॉलेज की लड़की का होगा जिसमें काफ़ी मासूमियत है l
यह भी पढ़ें: फिल्म जय संतोषी मां के समय सिनेमाघर बन गया था मंदिर, दर्शक चढ़ाते थे फूल और सिक्के