श्रीदेवी का एहसान कभी नहीं उतार पाएंगी 90 के दशक की ये 5 अभिनेत्रियां
नब्बे के दशक की एक और दीवा जूही चावला श्रीदेवी के साथ स्पेशल बांड शेयर करती थीं। जूही ने तो हिंदी सिनेमा में अपना करियर श्रीदेवी के साथ ही शुरू किया था।
Woken up to Absolute Shock and Disbelief ! Tragic news ! Im at a loss of words,can’t comprehend this at all! Why? Gone Too soon ,Sri , my heart goes out to Boneyji,jahnvi and Khushi at this moment. Condolences and Prayers . #sridevi
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 25, 2018
- रवीना टंडन के करियर की हिट फ़िल्म मोहरा सबसे पहले श्रीदेवी को ऑफ़र हुई थी, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद ये फ़िल्म दिव्या भारती के पास गयी, मगर उनकी आकस्मिक मौत के बाद रवीना मोहरा की हीरोइन बनीं।
माधुरी और श्रीदेवी ने भले की साथ काम ना किया हो, मगर उनके देवर अनिल कपूर के साथ नब्बे के दशक में माधुरी की जोड़ी काफ़ी हिट रही थी। वहीं बोनी कपूर की फ़िल्म पुकार में माधुरी ने फीमेल लीड रोल निभाया था।Just woke up to the terrible news of Sridevi passing. My heart goes out to her family. The world has lost a very talented person who left behind a huge legacy in film. #RIPSridevi
— Madhuri Dixit-Nene (@MadhuriDixit) February 25, 2018
- 1992 में आयी बेटा वो फ़िल्म है, जिसने माधुरी दीक्षित को धक-धक गर्ल के रूप में पहचान दी। कम लोग जानते होंगे कि ये फ़िल्म श्रीदेवी को ध्यान में रखकर लिखी गयी थी, मगर उस वक़्त श्री के पास काफ़ी काम था और वो अनिल कपूर के साथ पहले की कई फ़िल्में कर रही थीं, लिहाज़ा श्रीदेवी ने फ़िल्म ठुकरा दी, जो माधुरी की झोली में चली गयी।
Can’t believe this .. I just woke up and heard the news !!! It’s sad and terribly shocking !! I’ve always been such a fan of Sriji !! How fragile is this life we take for granted !! 😣😣😣
— Juhi Chawla (@iam_juhi) February 25, 2018
When we named our daughter Jahnavi .. I had called up Sriji to say ,my baby had the same name as her daughter ..!!☺️💕😣...... how time... and life .. fly ..🙏
— Juhi Chawla (@iam_juhi) February 25, 2018
My favorite all time films , Chandni , Chaalbaaz , Mr India , Lamhe ... I used to watch Sridevi my favourite actress .. mesmerized .. cute, doll like , sexy , sad , funny .. you name it she did it !! Magic on screen !!
— Juhi Chawla (@iam_juhi) February 25, 2018
जूही चावला और श्रीदेवी में एक और कनेक्शन है।First Reema Lagoo , now Sridevi ...two absolutely gorgeous women on screen ... gone in a flash ... 😣................... then again .... ......................maybe it’s a blessing ... 🙏...............
— Juhi Chawla (@iam_juhi) February 25, 2018
- 1993 में आयी डर में किरन के रोल के लिए यश चोपड़ा ने सबसे पहले श्रीदेवी को एप्रोच किया था, मगर उन्हें जमा नहीं। बाद में फ़िल्म जूही के पास चली गयी। आईना के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिसमें जूही वाले रोल के लिए श्रीदेवी से संपर्क किया गया था।
नब्बे के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल काजोल ने शिल्पा के साथ ही अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था। काजोल भी श्रीदेवी के निधन से हैरान और दुखी हैं। उन्होंने लिखा- हैरान और सदमे में हूं। अ भी भी उन्हें हंसते हुए बातें करते हुए देख रही हूं। शानदार अभिनेत्री। ख़ुद में अभिनय का एक स्कूल। उनसे बहुत कुछ सीखा है। यक़ीन नहीं हो रहा। बड़ा नुक़सान।I’m in a state of shock, can’t get over this heartbreaking news.Such a beautiful soul, may you rest in peace Sri ji . Will miss u terribly 😔#Sridevi pic.twitter.com/v6cL9rWkC5
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) February 25, 2018
Shocked stunned. Still see her laughing talking. Unbelievable. Actor par excellence. A school in herself.. learnt so much from her. Still can’t believe it . A huge loss. #Sridevi
— Kajol (@KajolAtUN) February 25, 2018
- बाज़ीगर में फीमेल लीड के लिए अब्बास-मस्तान की पहली पसंद श्रीदेवी थीं, जो जुड़वां बहनों के रोल निभातीं, मगर फिर निर्देशकों को लगा कि अगर उन्होंने शाह रुख़ के हाथों श्रीदेवी को मरवा दिया, तो दर्शकों की सहानुभूति उन्हें नहीं मिलेगी। लिहाज़ा श्रीदेवी के डबल रोल्स की जगह काजोल और शिल्पा शेट्टी को मौक़ा मिला।