फिल्मों में आने से पहले दवाइयां बेचता था ये अभिनेता, 200 मूवीज कर जमाई धाक, इस सुपरस्टार के हैं पिता?
सिनेमा जगत में कई ऐसे फिल्मी सितारे हैं जो कड़े संघर्ष के बाद सुपरस्टार के मुकाम पर पहुंचे हैं। उन फिल्मी कलाकारों की जर्नी हर किसी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनती है। आज इस लेख में हम एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं जो एक्टर बनने से पहले मेडिकल की दुकान पर दवाइयां बेचता था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों का नायक अपनी दमदार पर्सनैलिटी, बुलंद आवाज और गुड लॉकिंग के तौर पर जाना जाता है। लेकिन उसके स्ट्रगल के दिनों की कहानी भी काफी रोचक रहती है। हिंदी सिनेमा में कई ऐसे कलाकार हैं, जिनकी संघर्ष की जर्नी काफी प्रेरणादायक साबित होती है।
उनमें से एक हैं दिग्गज अभिनेता Suresh Oberoi हैं, जोकि सुपरस्टार विवेक ओबरॉय के पिता हैं। सुरेश अपने दमदार अभिनय के लिए काफी जाने जाते हैं। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने काफी मेहनत की है और सिनेमा जगत में अपनी धाक जमाई। एक्टर बनने के लिए सुरेश का सफर कभी भी आसान नहीं रहा। ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले सुरेश ओबरॉय ने क्या काम करते थे।
एक्टर बनने से पहले किया ये काम
सुरेश ओबरॉय हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन, जितेंद्र और धर्मेंद्र के गोल्डन एरा के समय में भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना लोह मनवाया। अभिनय का हुनर सुरेश में शुरुआत से ही कूट-कूट कर भरा था, लेकिन संघर्ष के दिनों में ये हुनर पेट पालने के लिए काफी नहीं था।
तबस्सुम टाकीज को दिए इंटरव्यू में सुरेश ने काफी समय से पहले अपने शुरुआती जीवन को लेकर खुलकर बात की थी। अभिनेता ने बताया था- मेरे पिता की एक मेडिकल का स्टोर था, जोकि हैदराबाद में मौजूद था। मैंने दुकान पर काफी समय तक काम किया दवाइयां बेचीं। हालांकि व्यक्तिगत तौर पर मैं ये काम बिल्कुल भी नहीं करना चाहता था। लेकिन उस वक्त मेरे पास कोई और चारा भी नहीं था।
ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai और विवेक ओबेरॉय के रिश्ते से अंजान थे पिता सुरेश, सलमान खान को लेकर बोल गए ये बात