कैदी जिसकी बहादुरी पर बना 'हो जमालो', दिलचस्प है 'तूतक तूतक तूतिया' गाने में आये शब्द की हिस्ट्री
म्यूजिक की दुनिया में गाने कई तरह के बने हैं। लेकिन हर शब्द के पीछे एक कहानी होती है जो उसके असली मतलब और इतिहास को बयां करती है। ऐसा ही एक सॉन्ग है तूतक तूतक तूतिया हो जमाले जिसे सोनू सूद तमन्ना भाटिया और प्रभुदेवा पर फिल्माया गया है। इस गाने में इस्तेमाल किए गए हो जमालो का इतिहास दिलचस्प है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉप सॉन्ग्स और रीजनल गानों का अपना ही मजा होता है। एक ही गाने को कई भाषाओं और अलग-अलग म्यूजिक के साथ रिकॉर्ड किया गया है। आपने 'घुंघरू टूट गाए' गाना तो सुना ही होगा। इस गाने से सिर्फ एक सेंटेंस को 10 से भी ज्यादा म्यूजिक के साथ हर बार नए सिरे से बनाया गया है। ऐसे ही एक सॉन्ग है 'तूतक तूतक तूतिया हो जमालो।' इस गाने को पंजाबी, सिंधी, हरियाणवी कई भाषाओं में रिकॉर्ड किया जा चुका है।
'हो जमालो' गाना रीजनल भाषाओं में काफी फेमस है। इस गाने के शब्द सुनने में किसी कल्चर का एहसास कराते हैं, इसके एक-एक शब्द का अर्थ भी कुछ ऐसा ही है। गाने का इतिहास सिंध के सख्खर और अंग्रेजों के जमाने की रेलगाड़ी से जुड़ा है।
क्या है 'तूतक तूतक तूतिया' का मतलब
2016 में फिल्म 'देवी' रिलीज हुई थी। इसकी लीड स्टार कास्ट में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), सोनू सूद (Sonu Sood) और प्रभुदेवा (Prabhudeva) हैं। मूवी तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इसका गाना 'तूतक तूतक तूतिया' जबरदस्त हिट है। क्या आप जानते हैं कि 'तूतक तूतक तूतिया' का मतलब क्या है। इस गाने के सिंगर मलकित सिंह ने इसका खुलासा किया था।वैसे तो पंजाबी में शहतूत को 'तूत' या 'तूतक' कहा जाता है। गाने में एक लाइन है 'आजा खू ते', जिसका मतलब है 'कुएं के पास आ जाओ।' यानी उस कूएं के पास आओ, जहां शहतूत का पेड़ लगा हुआ है। गाने के सिंगर मलकित सिंह ने बताया था कि इन शब्दों को लेकर बने अलग-अलग गाने को इंग्लैंड में पसंद किया जाता है। वह अपने गाने को थोड़ा कूल लुक देना चाहते थे, इसलिए रैंडमली इन शब्दों को चुना, जो 'हो जमालो' से मेल खा सके।
(Photo Credit: Malkit Singh Instagram)