Move to Jagran APP

एक डायलॉग की वजह से सेट पर डायरेक्टर से भिड़ गए थे Amitabh Bachchan, करियर छोड़ने की मिल गई थी चेतावनी

Amitabh Bachchan ने करीब 6 दशक के फिल्मी करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्मों के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। उनमे से एक मूवी कालिया रहीं जो डायरेक्टर टीनू आनंद के निर्देशन में बनी। इस फिल्म को लेकर एक रोचक किस्सा मौजूद है जब एक डायलॉग को न बोलने की वजह से अमिताभ और टीनू आपस में भिड़ गए थे।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sat, 13 Apr 2024 04:22 PM (IST)
Hero Image
निर्देशक से हो गई थी अमिताभ बच्चन की बहस (Photo Credit-Jagran)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन ने 80 के दशक तक खुद को हिंदी सिनेमा में पूर्ण रूप से स्थापित कर लिया था। इससे पहले शोले (Shole), डॉन, दीवार और मुक्कदर का सिकंदर जैसी सफल फिल्मों के जरिए उन्होंने ये साबित कर दिया कि अभिनय के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं हैं। अपने करियर में एक से बढ़कर एक सफल करने वाले बिग बी(Amitabh Bachchan) की फिल्म कालिया को उनकी हिट मूवीज की लिस्ट से बाहर नहीं रखा जा सकता है। 

लेकिन क्या आपको पता है कि इस मूवी की शूटिंग के दौरान वह कालिया (Kaalia) के डायरेक्टर टीनू आनंद (Tinnu Anand) के साथ भिड़ गए थे और डायलॉग बोलने से मना कर दिया था। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था तो जो अमिताभ को गुस्सा आ गया था। 

डायलॉग बोलने से अमिताभ ने किया था मना

साल 1981 में टीनू आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म कालिया को बडे़े पर्दे पर रिलीज किया गया। अमिताभ बच्चन, परवीन बाबी, प्राण, कादर खान और अमजद खान जैसे कलाकार इस फिल्म का हिस्सा थे। एक तरफ अमिताभ बच्चन कालिया के समय तक खुद का बॉलीवुड में खास मुकाम बना चुके थे और दूसरी तरफ टीनू आनंद बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म बना रहे थे। 

लहरें नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में टीनू ने इस पूरे मामले को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कालिया फिल्म में मुझे अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार को डायरेक्ट करने का मौका मिला। लेकिन इसकी शूटिंग के दौरान मेरी उनसे काफी बहस हो गई और मैं सेट छोड़कर चला गया था। 

ये भी पढ़ें- Kishore Kumar ने क्यों मांगी थी अपनी फिल्म फ्लॉप होने की दुआ, लेकिन उल्टा पड़ गया दांव

हुआ ये था कि एक डायलॉग जोकि मेरे पिताजी ने लिखा, फिल्म के सीन के हिसाब से वो एक दम सटीक संवाद था। उस सीन के लिए सेट पर सारी तैयारियां हो गई थीं। परवीन बाबी, प्राण और बाद में अमिताभ भी वहां पहुंचे, उन्हें वो डायलॉग दिया गया और उसे पढ़ने के बाद बिग बी ने तुरंत मना कर दिया। 

कालिया के सेट पर टीनू और अमिताभ की हुई थी बहस

अपनी बात को जारी रखते हुए टीनू आनंद ने कहा- मैंने अमिताभ बच्चन से पूछा कि आप इसे क्यों नहीं बोलना चाहते। वो बोले मुझे ये अच्छा नहीं लगा, इसलिए मैं इसे नहीं बोलना चाहता। शायद उस दिन उनका मूड थोड़ा खराब था। मैं भी अपनी जिद पर अड़ा हुआ था और कहा कि आपको ये संवाद तो बोलना ही होगा, क्योंकि मुझे पता है कि इस डायलॉग और सीन पर सिनेमाघरों में तालियां बजने वाली हैं। 

अमिताभ ने कहा कि पहली फिल्म कर रहे हो, तुमको कैसे पता की तालियां बजेगीं। मैंने उनसे कहा अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं अपना करियर छोड़ दूंगा हमेशा-हमेशा के लिए। लेकिन अगर मैं सही साबित हुआ तो अमिताभ आपको ऐसा करना पड़ेगा। टीनू के इस कॉन्फिडेंस को देखकर बिग बी हैरान रह गए और बाद में वह कालिया के उस डायलॉग को बोलने के लिए तैयार हो गए। 

टीनू की भविष्याणी हुई सही

जब फिल्म कालिया रिलीज हुई तो फैंस को सबसे अधिक प्रभावित फिल्म के उसी डायलॉग ने किया, जिसको लेकर टीनू और अमिताभ में कहासुनी हुई। कालिया में एक सीन था जब इंस्पेक्टर प्राण जेल से भागे कैदी कालिया को पहचान लेते है और उनके सामने पिस्तौल तानकर उन्हें गोली मारने को कहते हैं। 

इसके जवाब में अमिताभ का संवाद होता है- तू आतिश ए दोजख से डराता हैं, जिन्हें वो आग को पी जाते हैं पानी कर के। इस डायलॉग को लेकर बिग बी और टीनू आमने-सामने आ गए थे। 

ये भी पढे़ं- Amitabh Bachchan के लिए टेढ़ी खीर बना था कादर खान का 16 पेज वाला डायलॉग, शूटिंग में छूट गए थे पसीने