Move to Jagran APP

The Vaccine War Teaser: स्वतंत्रता दिवस पर विवेक अग्निहोत्री ने जारी किया फिल्म का टीजर, रिलीज डेट भी आउट

The Vacine War Teaser विवेक अग्निहोत्री ने आज से कुछ साल पहले कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज की थी। एक अनकहे सच को दिखाने के बाद विवेक अग्निहोत्री अब द वैक्सीन वॉर की असल कहानी को लोगों के सामने रखने के लिए तैयार हैं। फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी और अब इसका टीजर और रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 15 Aug 2023 11:09 AM (IST)
Hero Image
Pallavi Joshi, Nana Patekar from film The Vaccine War Teaser
नई दिल्ली, जेएनएन। The Vaccine War Teaser: 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी धमाकेदार फिल्म बनाने के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अब 'द वैक्सीन वॉर' से लोगों का सामना करना के लिए तैयार हैं। फिल्म का थीम काफी समय से चर्चा में बना हुआ था। विवेक अग्निहोत्री ने भी समय-समय पर इस बात की है। अब फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को बनाए रखते हए उन्होंने 'द वैक्सीन वॉर' का टीजर (The Vaccine War Teaser) जारी कर दिया है।

'द वैक्सीन वॉर' का टीजर

मेकर्स ने मंगलवार को इंडिपेंडेंस डे के दिन 'द वैक्सीन वॉर' का टीजर जारी किया। जब देश में कोविड-19 चरम पर था और धड़ाधड़ लोग बीमार पड़ रहे थे, तब इंडिया में इससे निपटने के लिए वैक्सीन बनाई गई थी। उस दौरान क्या कुछ झेलना पड़ा और डॉक्टर्स व साइंटिस्ट ने तक कोविड-19 से लड़ने के लिए क्या प्रयत्न किए, इसकी झलक फिल्म में दिखाई गई है।

इंडिया की पहली बायो-साइंस फिल्म

यह इंडिया की पहली बायो-साइंस फिल्म है, जो कि भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा कोवैक्सीन (COVAXIN) बनाने की जर्नी को दिखाएगी। फिल्म के टीजर के साथ ही रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है।

टीजर की शुरुआत एक साइंटिस्ट से होती है, जो कार्टन बॉक्स लेकर जा रही होती है। इसके बाद दिखाया जाता है कि दवा को पहले चूहे पर टेस्ट किया जाता है। इसी के साथ पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) का लुक सामने आया है, जो कि फिल्म में साइंटिस्ट के रोल में हैं। इसके बाद कुछ साइंटिस्ट एलिवेटर की ओर जाते हैं। लास्ट में नाना पाटेकर को दिखाया जाता है, जो गंभीर चेहरा बनाकर खड़े नजर आते हैं। 

फिल्म में अनुपम खेर भी हैं। हालांकि, उनका लुक और उनसे जुड़ा वीडियो अभी रिवील नहीं किया गया है।

'सालार' से होगा क्लैश

टीजर के साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी है, जो कि 28 सितंबर है। यानी कि बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर दो बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश होते देखने को मिलेगा। इसी दिन प्रभास की फिल्म 'सालार' भी रिलीज हो रही है।