विवेक अग्निहोत्री ने The kerala Story के मेकर्स को दी चेतावनी, बोले- फिल्म तो अच्छी है लेकिन अब हेटर्स से बचना
Vivek Agnihotri On The Kerala Story विवेक अग्निहोत्री ने विवादित फिल्म द केरल स्टोरी के मेकर्स और एक्टर्स को बधाई दी है। उन्होंने साथ ही ये भी कहा आपका काम अच्छा है पर अब नफरत फैलाने वालों से बचकर रहिएगा।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sat, 06 May 2023 03:11 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। 'द केरल स्टोरी' जब से रिलीज हुई है देशभर में माहौल गर्माया हुआ है। कुछ को फिल्म के कंटेंट से एतराज है, तो कुछ खुलकर फिल्म के सपोर्ट में आ गए हैं। कंगना रनोट के बाद अब अदा शर्मा की इस फिल्म को डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का भी साथ मिला है। 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने 'द केरल स्टोरी' की टीम को उनके काम के लिए बधाई दी और साथ चेतावनी भी दी कि अब उन्होंने ढेर सारी नफरत मिलने वाली है।
'द केरल स्टोरी' पर आया विवेक अग्निहोत्री का बयान
शनिवार को, विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से फैंस को संबोधित किया और बताया कि इतने सालों में उन्होंने सिनेमा को लेकर क्या सुना है। विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, “मैं महान फिल्म निर्माताओं और सिनेमा समीक्षकों को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं कि कला का एकमात्र उद्देश्य लोगों को अपनी खुद की मान्यताओं पर सवाल उठाने के लिए उकसाना है और पक्षपात करना।"
CINEMA AND INDIC RENNIASANCE:#TheKeralaStory
I grew up listening to great filmmakers and cinema critics that the only purpose of art is to provoke people into questioning their own beliefs and biases.
I also grew up listening that cinema reflects the reality of a society.
I…
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 6, 2023
सुदीप्तो को किया आगाह
फिल्म निर्माता ने आगे खुलासा किया कि कैसे द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बनाने के लिए उन पर हमला किया गया और कहा, “भारत में, इस तरह का सिनेमा बनाना आसान नहीं है। मैं इसे 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जैम', 'द ताशकंद फाइल्स' और 'द कश्मीर फाइल्स' के टाइम पर देख चुका हूं। मुझ पर फिजिकल, प्रोफेशनल, सोशल और साइकोलॉजिकल रूप से हमला किया गया है।बताई आपबीती
उन्होंने कोलकाता में अपनी आगामी फिल्म द दिल्ली फाइल्स की घोषणा करते समय हमले और दुर्व्यवहार को याद किया और लिखा, "हाल ही में, जब कोलकाता में मैंने घोषणा की कि मेरी आगामी 2024 की, ये फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' 1946/47/71 के बंगाल नरसंहार के बारे में है। हाल ही के दिल्ली दंगों सहित निरंतर सांप्रदायिक संघर्ष के लिए एक ही खिलाफत विचारधारा कैसे जिम्मेदार है, मुझ पर हमला किया गया, गाली दी गई और मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। कोलकाता के एक मॉल में मुझे अपनी किताबों पर साइन करने से रोक दिया गया था।”
अदा शर्मा की दी बधाई
विवेक अग्निहोत्री ने केरल स्टोरी की टीम को बधाई दी और उन्हें आने वाले हेट मैसेज के बारे में चेतावनी दी और कहा, “प्रिय विपुल शाह और सुदीप्तो सेन अदा शर्मा और द केरल स्टोरी की टीम, सबसे पहले मैं आपको बहादुर प्रयास के लिए बधाई देता हूं। साथ ही मैं आपको एक बुरी खबर भी दे दूं कि अब से आपकी जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। आपको अकल्पनीय घृणा मिलेगी। आपका दम घुटने लगेगा। कई बार आप भ्रमित और निराश हो सकते हैं। लेकिन याद रखें, भगवान उन कंधों की परीक्षा लेता है, जिन पर वह चेंज एजेंट बनने की जिम्मेदारी डाल सकता है।"