Waheeda Rehman Birthday: सायरा बानो ने वहीदा रहमान को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर किया अनोखा किस्सा
Happy Birthday Waheeda Rehman आज 3 फरवरी को अभिनेत्री वहीदा रहमान अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। अब सायरा बानो ने भी एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने एक खास पोस्ट भी शेयर किया है। इस पोस्ट में उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sat, 03 Feb 2024 03:45 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Waheeda Rehman Birthday: वहीदा रहमान अपने समय की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलों को अपना बनाया है। आज 3 फरवरी को एक्ट्रेस अपना 86वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
सायरा बानो ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार भी दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है।
यह भी पढ़ें: Dilip Kumar के निधन से टूट गई थीं Saira Bano, Narendra Modi के इन शब्दों से जगी थी जीने की आस, अब किया खुलासा
अनदेखी तस्वीरें की शेयर
सायरा बानो ने वहीदा रहमान और दिलीप कुमार की कई पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में तीनों स्टार्स चेहरे पर मुस्कान लिए पोज दे रहे हैं। दूसरी फोटो में एक कार्ड है, जो वहीदा रहमान ने शादी की सालगिरह पर दिलीप कुमार और सायरा बानो को दिया। तीसरी फोटो फिल्म से दिलीप कुमार और वहीदा रहमान का है और लास्ट फोटो किसी फंक्शन का है, जहां वहीदा, दिलीप कुमार को गुलदस्ता दे रही हैं।
View this post on Instagram
शेयर किया अनोखा किस्सा
इस पोस्ट के साथ सायरा बानो ने एक कैप्शन भी लिखा, 'जन्मदिन मुबारक वहीदा आपा। मैं उन्हें लंबे समय से जानती हूं, क्योंकि मेरी मां नसीम बानूजी और वहीदा आपा नेपियन सी रोड पर एक ही इमारत में रहती थीं। पहली बार मैंने वहीदा आपा को एक सभागार में एक समारोह में देखा था। जहां हमें आमंत्रित किया गया था और मुख्य अतिथि दिलीप साहब थे, जिन्हें मैं किसी भी अवसर पर देखने के लिए उत्सुक थी।मैं और मेरी मां सभी प्रमुख मेहमानों, वहीदा रहमानजी, कवयित्री सह फिल्मस्टार तबस्सुम, शंकर-जयकिशन संगीत के उस्ताद शंकरजी के साथ बैठे थे। माइक पर कंपेयर ने मशहूर हस्तियों को मंच पर आमंत्रित करना शुरू कर दिया, बेशक शुरुआत साहेब से हुई।